17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोड़ाम में मिला मैगनीज उच्च कोटि का, होगा सर्वे

जमशेदपुर: दलमा स्थित बोड़ाम के डांगडूंग लाल डुंगरी में उच्च कोटि का मैगनीज है. स्टेट ज्यूलॉजिकल लेबोरेटरी, हजारीबाग भेजे गये सैंपल के जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. मैगनीज के नये भंडार मिलने से उत्साहित जिला प्रशासन ने अब जूलॉजिकल सव्रे ऑफ इंडिया को सव्रेक्षण का जिम्मा दे यह पता लगायेगी कि डांगडूंग लाल […]

जमशेदपुर: दलमा स्थित बोड़ाम के डांगडूंग लाल डुंगरी में उच्च कोटि का मैगनीज है. स्टेट ज्यूलॉजिकल लेबोरेटरी, हजारीबाग भेजे गये सैंपल के जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. मैगनीज के नये भंडार मिलने से उत्साहित जिला प्रशासन ने अब जूलॉजिकल सव्रे ऑफ इंडिया को सव्रेक्षण का जिम्मा दे यह पता लगायेगी कि डांगडूंग लाल डुंगरी में मैगनीज का कितना भंडार है.

पूरी प्रक्रिया होने के बाद जिला प्रशासन दलमा स्थित बोड़ाम के डांगडूंग लाल डुंगरी की नीलामी करेगी. पिछले कई माह से पत्थर व्यापारियों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से अवैध तरीके से मैगनीज पत्थर का खनन किया जा रहा था. मामला प्रकाश में आने के बाद डीसी डॉ अमिताभ कौशल के निदेश पर वन विभाग के अधिकारियों ने जायजा लिया. मैगनीज का सैंपल जांच के लिए हजारीबाग भेजा गया.

डीसी ने दिया खनन रोकने का निर्देश : डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने जिला टास्क फोर्स को बोड़ाम के डांगडूंग लाल डुंगरी में निगरानी रखने और समय- समय पर औचक निरीक्षण करने को कहा है. चूंकि इलाका वन भूमि पर पड़ता है इसलिए वन प्रमंडल पदाधिकारी को अवैध खनन को रोकने के लिए पत्र भेजा गया है. साथ ही जिला खनन विभाग को भी अवैध खनन को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है.
पत्थर माफिया की तलाश जारी: पहाड़ खोद कर कर मैंगनीज पत्थर अवैध तरीके से ट्रैक्टर व हाइवा में उठा कर लाने वाले पत्थर माफिया की तलाश जिला प्रशासन ने तेज कर दी है. कुछ दिन पूर्व मैंगनीज पत्थर लोड दो वाहन को जब्त किया गया था.
बहुत उपयोगी है मैंगनीज : मैंगनीज कई कामों में उपयोगी है. इसकी मदद से उम्दा किस्म की डिस्पोजेबल बैट्री बनायी जाती है. स्टील और आयरन की गुणवत्ता बढ़ाने में मैंगनीज की अहम भूमिका होती है. ऑक्सीजन और क्लोरिन के उत्पादन में मैंगनीज डाई ऑक्साइड की मदद ली जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें