जमशेदपुरः एमटीएमएच (मेहर बाइ टाटा मेमोरियल अस्पताल) में सालाना कैंसर के 2000 नये मामले आ रहे हैं. इसमें 80 फीसदी मामले ऐसे हैं जो अंतिम स्टेज पर पहुंचने के बाद अस्पताल तक आये. हैरतअंगेज रूप से इन मामलों में सर्वाधिक संख्या पूर्वी सिंहभूम से है. वहीं महिलाओं में जहां पहले बच्चेदानी का कैंसर कॉमन आ रहा था, अब ब्रेस्ट कैंसर के मामले कॉमन हो गये हैं. कैंसर के लिए शहर सहित पूरे कोल्हान में जागरूकता लाने की आवश्यकता है ताकि इस स्थिति पर लगाम लगायी जाये. उक्त बातें एमटीएमएच में पत्रकार सम्मेलन में बीआर मास्टर, डॉ अमित कुमार, डॉ पीके मिश्र, डॉ पीएन राजलक्ष्मी ने कही.
एमटीएमएच चला रही अभियान
एमटीएमएच के चिकित्सकों ने दावा किया कि हर माह के दूसरे और चौथे गुरुवार को ओपीडी में नि:शुल्क जांच शिविर लगाया जाता है. जिसमें मरीजों में कैंसर की पहचान करने के अलावा उन्हें उचित चिकित्सीय परामर्श भी दी जाती है. कोई भी मरीज जिसे अपनी जांच करानी है वह इन दो दिनों में दोपहर 3 से 5 बजे के बीच अपनी जांच करा सकते हैं.