विरोध करने पहुंची 65 वर्ष की मोहन देवी और कमला देवी को भी युवकों ने धक्का देकर गिरा दिया. बस्ती के लोगों को गोलबंद होते देख सभी फरार हो गये. इस घटना को लेकर बस्ती के लोग रात 11 बजे कदमा थाना पहुंच गये और सभी गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
सूचना पाकर झामुमो नेता लाल्टू महतो भी पहुंच गये थे. थाना में बस्ती के लोगों ने मोहन राव, शंकर रजक उर्फ बांके, बजरंग गोस्वामी, मो अफताब आलम, बबलू उर्फ हगड़ु, राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी, रुपेश राव, श्रीधर राव, विक्रांत राव पर मारपीट करने का आरोप लगाया. पुलिस लिखित शिकायत मिलने पर उक्त सभी की तलाश में जुट गयी है. विकास मिश्र ने बताया कि बीती रात जागरण के दौरान छेड़खानी की बात को लेकर हंगामा हुआ था. जिसे पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत करा दिया. इसी के विरोध में रविवार की रात में आकर उक्त सभी ने मारपीट की. महिलाओं को भी पीटा.