21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्स वसूली में तत्परता दिखायें अधिकारी : निधि

जमशेदपुर: सेल्स टैक्स की वसूली सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को तत्परता दिखानी चाहिए. यह बातें सेल्स टैक्स विभाग की आयुक्त सह सचिव निधि खरे ने कही. श्रीमती खरे शनिवार देर शाम सेल्स टैक्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थी. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की. श्रीमती खरे ने बताया कि […]

जमशेदपुर: सेल्स टैक्स की वसूली सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को तत्परता दिखानी चाहिए. यह बातें सेल्स टैक्स विभाग की आयुक्त सह सचिव निधि खरे ने कही. श्रीमती खरे शनिवार देर शाम सेल्स टैक्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थी. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की. श्रीमती खरे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2012-13 और 2013-14 की जांच के लिए समय सीमा तय कर दी गयी है. वहीं वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए ऑडिट की तिथि भी तय कर दी गयी है. सभी अधिकारियों से कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा टैक्स वसूली संभव हो, सुनिश्चित करायें.
निधि खरे ने ज्वाइंट कमिश्नर या सभी अंचलों के प्रभारी स्तर के अधिकारियों से कहा है कि राजस्व के दृष्टिकोण से बड़े व महत्वपूर्ण मामले के निष्पादन में कर निर्धारण पदाधिकारी तत्परता नहीं दिखाते हैं. बड़े मामलों का निष्पादन भी काल बाधित होने के अंतिम दिनों में पारित किये जाते रहे हैं. इससे राजस्व का नुकसान हो रहा है.
लक्ष्य बेहतर तय किया गया, वसूली संभव : सचिव. सेल्स टैक्स की सचिव निधि खरे ने एक सवाल के जवाब में बताया कि लक्ष्य बेहतर तरीके से तय किये गये हैं. वसूली संभव है. जिस तरह से बाजार बढ़ा है, उसी तरह से टैक्स की वसूली भी होनी ही चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें