17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

180 कर्मचारियों का शिफ्ट बदला, रोष

जमशेदपुर: टाटा स्टील के एलडी वन में 180 कर्मचारियों (क्रेन ऑपरेटरों) का शिफ्ट बदल दिया गया है. इसको लेकर कंपनी प्रबंधन की ओर से निर्देश दिया गया है. एलडी वन के कर्मचारियों ने इस मुद्दे को यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के समक्ष भी रखा है. अध्यक्ष ने पूरे मामले में प्रबंधन से बातचीत […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील के एलडी वन में 180 कर्मचारियों (क्रेन ऑपरेटरों) का शिफ्ट बदल दिया गया है. इसको लेकर कंपनी प्रबंधन की ओर से निर्देश दिया गया है. एलडी वन के कर्मचारियों ने इस मुद्दे को यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के समक्ष भी रखा है.

अध्यक्ष ने पूरे मामले में प्रबंधन से बातचीत करने का आश्वासन दिया है. हालांकि इस निर्णय का विरोध भी तेज कर दिया गया है. क्रेन ऑपरेटरों को लेकर यूनियन की ओर से किसी तरह का कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने से क्रेन ऑपरेटरों में नाराजगी है.

कमेटी मेंबरों की रजामंदी के बाद हुआ बदलाव
बताया जाता है कि यूनियन के कमेटी मेंबरों की रजामंदी के बाद यह बदलाव किया गया है. एलडी वन में इससे पहले भी क्रेन ऑपरेटरों को हटाया जा चुका है. उनके कार्य को ऑफलोड कर दिया गया है. इसको लेकर पूर्व में भी विरोध किया गया था. बताया जाता है कि शुक्रवार को अध्यक्ष आर रवि प्रसाद कमेटी मेंबरों के साथ मुलाकात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें