Advertisement
मानगो व एनएच से सटे गांवों को मिलेगी फुल बिजली
जमशेदपुर: मानगो के बालीगुमा पावर ग्रिड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस पावर ग्रिड से मानगो, पटमदा, बोड़ाम व एनएच-33 से सटे गांव की करीब डेढ़ लाख आबादी को निर्बाध बिजली मिलेगी. फिलहाल ग्रिड के स्ट्रक्चर का फाउंडेशन और बाउंड्री वाल निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई और उसकी जांच की गयी. यहां […]
जमशेदपुर: मानगो के बालीगुमा पावर ग्रिड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस पावर ग्रिड से मानगो, पटमदा, बोड़ाम व एनएच-33 से सटे गांव की करीब डेढ़ लाख आबादी को निर्बाध बिजली मिलेगी. फिलहाल ग्रिड के स्ट्रक्चर का फाउंडेशन और बाउंड्री वाल निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई और उसकी जांच की गयी. यहां पावर ग्रिड का निर्माण कर रही भारत सरकार के उपक्रम पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की एजेंसी मेसर्स एलएंडटी के अधिकारी व इंजीनियर की टीम की निगरानी में काम चल रहा है. डेली कामकाज के लिए एजेंसी ने साइट पर अपना कार्यालय भी खोला है.
जेएसइबी ट्रांसमिशन डिपार्टमेंट के मुताबिक झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड की ओर से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को तीन सौ करोड़ भुगतान करने के बाद पावर ग्रिड निर्माण का रास्ता साफ हुआ. गौरतलब हो कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को बालीगुमा समेत राज्य के 13 पावर ग्रिड का निर्माण और तार खींचने के लिए 1700 करोड़ रुपये का काम मिला था. इसमें 600 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ था. अब रघुवर सरकार ने 300 करोड़ का भुगतान किया है. इसके बाद पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड प्रोजेक्ट पर काम करने को तैयार हुआ. इससे पूर्व यूपीए के कार्यकाल में बालीगुमा की छह एकड़ जमीन का चयन कर जमीन लेवलिंग का काम शुरू किया गया था. वन विभाग की आपत्ति के बाद पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने काम बंद कर दिया था. इस कारण प्रोजेक्ट आठ माह लटका रहा. हालांकि यूपीए सरकार ने बालीगुमा में कृषि विभाग की छह एकड़ जमीन बिजली विभाग को दी. अब शिलान्यास के करीब सात माह बाद प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया है.
किसे मिलेगा लाभ
50-50 एमवीए के दो बड़े ट्रांसफॉर्मर लगेंगे. इससे करीब 70 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होगी. मानगो समेत गैर टिस्को क्षेत्र, एनएच-33 से सटे दर्जनों गांव, पटमदा, बोड़ाम के आस-पास क्षेत्रों में बिजली संकट खत्म होगी. डेढ़ लाख लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी.
कब पूरा होगा प्रोजेक्ट
अगले दो साल (24 माह) में प्रोजेक्ट पूरा होगा. हालांकि प्रोजेक्ट पहले ही एक साल से ज्यादा (14 माह) लेट हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement