मुंबई. अखबार में दिया गया ये एड किसी भी दूसरे मैट्रीमोनियल एड जैसा ही था. फर्क सिर्फ यह था कि मुंबई के हरीश अय्यर ने इस एड में लड़कों से प्रस्ताव आमंत्रित किये थे. मुंबई के न्यूजपेपर मिड-डे में 36 साल के हरीश की मां पद्मा (58) के दिये गये एड पर पर सोशल मीडिया में जबरदस्त चर्चा छिड़ी हुई है. एड में लिखा गया है, ‘एनजीओ में काम करने वाले मेरे पुत्र (उम्र 36 वर्ष, कद 5 फुट 11 ईंच) के लिए पशुप्रेमी, शकाहारी 25-40 वर्षीय दूल्हे की तलाश. जाति की बाध्यता नहीं (हालांकि अय्यर को प्राथमिकता). हरीश की मां ने कहा कि समलिंगी की मां भी अपने पुत्र के बारे में उतनी ही चिंता करती है, जितना कोई भी माता-पिता. हरीश कोई अपरिचित नाम नहीं है. वह एक चर्चित एलजीबीटी कार्यकर्ता हैं. वह गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) यूनाइटेड वे ऑफ मुंबई का संचालन करते हैं. वर्ल्ड प्राइड पावरलिस्ट-2013 में उन्हें 71वें स्थान पर जगह दी गयी थी. इस सूची में आने वाले वह अकेले भारतीय हैं. इस सूची में सर एल्टन जॉन, मार्टिना नवरातिलोवा, रिकि मार्टिन जैसे सुविख्यात लोग भी शामिल हैं. इससे पहले वह आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में भी आ चुके हैं, जिसमें उन्होंने समलैंगिकों के अधिकार का प्रबल समर्थन किया था.
Advertisement
मां ने गे बेटे की शादी के लिए मैट्रीमोनियल में दिया एड!
मुंबई. अखबार में दिया गया ये एड किसी भी दूसरे मैट्रीमोनियल एड जैसा ही था. फर्क सिर्फ यह था कि मुंबई के हरीश अय्यर ने इस एड में लड़कों से प्रस्ताव आमंत्रित किये थे. मुंबई के न्यूजपेपर मिड-डे में 36 साल के हरीश की मां पद्मा (58) के दिये गये एड पर पर सोशल मीडिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement