केशवजी छगनलाल ज्वेलर्स प्रतिष्ठान का केसी गोल्ड एंड डायमंड फेस्टिवलसंवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित केशवजी छगनलाल ज्वेलर्स प्रतिष्ठान अपनी 90वीं वर्षगांठ पर केसी गोल्ड एंड डायमंड फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है. इसके तहत सोमवार को तीसरा साप्ताहिक लक्की ड्रा निकाला गया, जिसमें टुइलाडुंगरी की विनीता को स्कूटी मिली.25 मई तक चलने वाले इस उत्सव में शोरूम से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को सोना, चांदी या हीरे के गहनों की खरीद के आधार पर कूपन दिया जा रहा है. ग्राहक को कूपन भरकर ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा. ड्रॉ के आधार पर पुरस्कार दिया जायेगा. इस उत्सव के तहत 25 अप्रैल से 30 मई तक चार लक्की ड्रॉ में चार स्कूटी, आठ एचडी एलइडी टीवी, 16 मोबाइल फोन व एक बंपर ड्रॉ में कार दी जायेगी. सोमवार को तीसरे साप्ताहिक लक्की ड्रॉ में चार मोबइल, दो एलइडी टीवी और एक स्कूटी निकली. इसके अलावा उत्सव के दौरान ग्राहकों को सोने व हीरे के गहनों की खरीद पर भारी छूट दी जा रही है. तीसरे लक्की डॉ के विजेता प्रथम (स्कूटी) : विनीता, टुइलाडुंगरी द्वितीय (टीवी) : नीता शर्मा, सोनारी द्वितीय (टीवी) : सन्नी जॉन, कदमातृतीय (मोबाइल) : एनके पांडा-क्योझर ओडि़शा, राजेश कुमार राय-बारीडीह बस्ती, बाबू भाई पटेल-कदमा
BREAKING NEWS
Advertisement
लक्की ड्रा में विनीता को मिली स्कूटी (फोटो केसी गोल्ड के नाम से एसाइन)
केशवजी छगनलाल ज्वेलर्स प्रतिष्ठान का केसी गोल्ड एंड डायमंड फेस्टिवलसंवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित केशवजी छगनलाल ज्वेलर्स प्रतिष्ठान अपनी 90वीं वर्षगांठ पर केसी गोल्ड एंड डायमंड फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है. इसके तहत सोमवार को तीसरा साप्ताहिक लक्की ड्रा निकाला गया, जिसमें टुइलाडुंगरी की विनीता को स्कूटी मिली.25 मई तक चलने वाले इस उत्सव में शोरूम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement