– सड़क पर पत्थर, पेड़ की टहनी ओर जलता टायर रख जताया विरोध – पुलिस ने लोगों को समझा कर किया शांत, सड़क जाम हटाया- जेसीबी मालिक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज – टीएमएच में इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ा संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर थानांतर्गत मेरीन ड्राइव के बेल्डीह बस्ती के पास जेसीबी (जेएच05एयु-5230) के धक्के से गाढ़ाबासा निवासी बाइक सवार जोगेश्वर बागड़े की मौत हो गयी. घटना शनिवार शाम की है. घटना के बाद गाढ़ाबासा बस्ती के लोगों ने मेरीन ड्राइव सड़क पर पेड़ की डाली, पत्थर व जलता टायर रख जाम कर दिया. इस दौरान कुछ गाडि़यों में तोड़फोड़ का प्रयास किया गया. सूचना मिलने पर कदमा थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा पहुंचे. उन्होंने लोगों को शांत कराया. इसके बाद सड़क से पत्थर, टहनी व जलते टायर को हटाया गया. उसके बाद परिवार के लोगों ने बिष्टुपुर थाना में जेसीबी के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया.बताया जाता है कि जोगेश्वर बाइक से किसी रिश्तेदार से मिलकर घर वापस आ रहे थे. बेल्डीह बस्ती के पास जेसीबी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने उसे टीएमएच में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर जोगेश्वर के परिजन अस्पताल पहुंचे.
BREAKING NEWS
Advertisement
जेसीबी के धक्के से युवक की मौत, हंगामा (फोटो :ऋृषि 13 से 21)
– सड़क पर पत्थर, पेड़ की टहनी ओर जलता टायर रख जताया विरोध – पुलिस ने लोगों को समझा कर किया शांत, सड़क जाम हटाया- जेसीबी मालिक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज – टीएमएच में इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ा संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर थानांतर्गत मेरीन ड्राइव के बेल्डीह बस्ती के पास जेसीबी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement