14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा ब्लॉक : ट्रेनें रद्द होने से परेशान रहे यात्री

फ्लैग- एनआइ वर्क के लिए छह घंटे का लिया गया था ब्लॉक – घाटशिला स्टेशन पर नोटिस नहीं लगने से परेशान रहे यात्री – वर्क के कारण जहां-तहां खड़ी रहीं ट्रेनें 16 जी-1 आउटर में खड़ी डाउन मेमो ट्रेन और 16 जी-2 प्लेटफॉर्म पर खड़ी टाटा- बड़काखाना- चाकुलिया ट्रेन और 16 जी-3 प्लेटफॉर्म पर ट्रेन […]

फ्लैग- एनआइ वर्क के लिए छह घंटे का लिया गया था ब्लॉक – घाटशिला स्टेशन पर नोटिस नहीं लगने से परेशान रहे यात्री – वर्क के कारण जहां-तहां खड़ी रहीं ट्रेनें 16 जी-1 आउटर में खड़ी डाउन मेमो ट्रेन और 16 जी-2 प्लेटफॉर्म पर खड़ी टाटा- बड़काखाना- चाकुलिया ट्रेन और 16 जी-3 प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के इंतजार में परेशान यात्री.संवाददाता, जमशेदपुर खड़गपुर डिवीजन के चाकुलिया-कोकपाड़ा स्टेशन के बीच एनआइ (नॉन इंटरलॉकिंग) वर्क के कारण शनिवार को लिये गये छह घंटे (सुबह 9:25 से दोपहर 3:25 तक) का मेगा ब्लॉक के कारण यात्रियों को परेशानी हुई. घाटशिला स्टेशन पर शनिवार की सुबह पांच ट्रेनों के रद्द होने व एक का मार्ग परिवर्तन की सूचना दी गयी. इस कारण घाटशिला स्टेशन पर यात्रियों को भारी परेशानी हुई. घाटशिला में सुबह साढ़े नौ बजे की डाउन मेमो ट्रेन और टाटा- बड़काखाना- चाकुलिया पैसेंजर खड़ी रही. मेमो ट्रेन के यात्री घाटशिला में उतरकर दूसरी ट्रेन से गंतव्य की ओर रवाना हुए. वहीं टाटा- बड़काखाना- चाकुलिया ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बना कर घाटशिला से छोड़ा गया. दूसरी ओर धालभूमगढ़ स्टेशन पर रेलवे का काम के कारण 58301 अप चाकुलिया- टाटा और 58302 डाउन टाटानगर- चाकुलिया पैसेंजर, 68011 अप टाटानगर मेमो और 68024 पीपीआर- एमडीएन ट्रेन रद्द रही. टाटानगर-केजीपी और टाटा पैसेंजर ट्रेन को 3 बज कर 15 मिनट पर स्पेशल ट्रेन बना कर भेजा गया. नहीं चली स्पेशल ट्रेन मेगा ब्लॉक के कारण टाटा से खड़गपुर के बीच दोपहर साढ़े तीन बजे स्पेशल ट्रेन चलाया जाना था, लेकिन किसी कारणवश ट्रेन नहीं चली. इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें