मानगो : 33 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार टूटादेर रात अधिकांश इलाके में बिजली सेवा बहाल- मानगो हाइवे एलिट अस्पताल के समीप हाइटेंशन तार पर डाली गिरी, तार टूटा, पौने 10 बजे बिजली आयी – गोलमुरी डीवीसी ग्रिड में जंफर कटा, जुगसलाई, कीताडीह, करनडीह बागबेड़ा में सवा नौ बजे से बिजली बहाल- आदित्यपुर ग्रिड और हाइटेंशन लाइन पर व्रजपात से इंश्यूलेटर पंचर, देर रात हाइटेंशन से बिजली आपूर्ति आरंभ- वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआंधी- पानी के कारण शुक्रवार को गैर टिस्को क्षेत्र, आदित्यपुर और पोटका में जनजीवन प्रभावित हुआ. मानगो में हाइटेंशन तार पर पेड़ की डाली गिर गयी थी. जिससे तार टूट गया. रात पौने 10 बजे बिजली आयी. वहीं गोलमुरी ग्रिड में जंफर कटने से जुगसलाई, कीताडीह, करनडीह बागबेड़ा में चार बजे से बिजली आपूर्ति ठप थी. सवा नौ बजे रात में बिजली सेवा बहाल हुई. आदित्यपुर पावर ग्रिड और 33 हजार हाइटेंशन सप्लाइ लाइन में व्रजपात से भी बिजली आपूर्ति ठप रही. देर रात हाइटेंशन तार से बिजली सेवा बहाल हुई. दूसरी तरफ पोटका में व्रजपात से हाइटेंशन तार डैमेज हो गया था. यहां चार घंटे के बाद बिजली आपूर्ति शुरू हुई.वर्सन” मानगो में 33 हजार हाइटेंशन तार टूटने और गोलमुरी ग्रिड में जंफर कटने से घंटों बिजली आपूर्ति बाधित हुई, अलग-अलग टीम लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी- सुबोध कुमार, कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.
BREAKING NEWS
Advertisement
मानगो : 33 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार टूटा
मानगो : 33 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार टूटादेर रात अधिकांश इलाके में बिजली सेवा बहाल- मानगो हाइवे एलिट अस्पताल के समीप हाइटेंशन तार पर डाली गिरी, तार टूटा, पौने 10 बजे बिजली आयी – गोलमुरी डीवीसी ग्रिड में जंफर कटा, जुगसलाई, कीताडीह, करनडीह बागबेड़ा में सवा नौ बजे से बिजली बहाल- आदित्यपुर ग्रिड और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement