21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेके टायर ने जमशेदपुर में अपने पहले ट्रक व्हील्स सेंटर का उद्घाटन किया

नोट :संपादक जी के भेजे गये मेल के आधार पर समाचार बना हैजमशेदपुर. बुधवार को जमशेदपुर एनएच-33 पर रेडियल तकनीक में अग्रणी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने अत्याधुनिक टायर ट्रक व्हील्स सेंटर का उदघाटन किया. शोरूम में जय माता दी इंटरप्राइजेज का उदघाटन जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लि़ के नेशनल सेल्स हेड-वज मणिकंटन […]

नोट :संपादक जी के भेजे गये मेल के आधार पर समाचार बना हैजमशेदपुर. बुधवार को जमशेदपुर एनएच-33 पर रेडियल तकनीक में अग्रणी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने अत्याधुनिक टायर ट्रक व्हील्स सेंटर का उदघाटन किया. शोरूम में जय माता दी इंटरप्राइजेज का उदघाटन जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लि़ के नेशनल सेल्स हेड-वज मणिकंटन और जीएम-सेल्स (टीबीआर)श्री एके बधवार ने किया. यह इस्ट जोन में पहला ट्रक व्हील्स शोरूम है. यह सेंटर ट्रक और बसों के लिए समस्त टायर और व्हील्स संबंधित जरूरतों के समाधान प्रदान करने के लिए तकनीकी रूप से आधुनिक और पूर्ण सुसज्जित है. नया ट्रक व्हील्स शोरूम ट्रक और बस मालिकों को सर्वश्रेष्ठ टायर केयर समाधान प्रदान करने के लिए सुसज्जित होगा. यह नया शोरूम 28000 वर्गफीट के क्षेत्र में फैला है और यह व्हील अलाइनर, नाइट्रोजन इनफ्लेटर मशीन, एयर कम्प्रेसर्स, ग्रीसिंग पंप्स, न्यूमेटिक रेंचेस और जेनरेटर से लेस होगा, जो एंड-टू-एंड ट्रक और बस टायर केयर प्रदान करेगा. वज मणिकंटन ने कहा कि जेके टायर देश में रेडियल्स में अग्रणी है. सर्वश्रेष्ठ उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है. यह प्रयास ग्राहकों को वन स्टॉप टायर संबंधी सेवाएं प्रदान करने की दिशा में अगला कदम है. तेजी से बढ़ते रेडियलाइजेशन के कारण जेके टायर रेडियल्स में बाजार में अग्रणी रहते हुए अपने ग्राहकों को संपूर्ण टायर समाधान प्रदान कर रहा है. कंपनी ने हाल ही में भारत में 7 मिलियन ट्रक और बस रेडियल्स बेचने की उपलब्धि हासिल की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें