रविवार को की गयी शिकायत में महिला ने अपने पति से मायके वालों पर हमले का खतरा बताया है. पीड़िता के अनुसार उसकी शादी 27 मई, 2012 को पाकुड़ जिला के हिरणपुर निवासी भवेश के साथ हुई. शादी के समय पांच लाख नकद और छह लाख रुपये के जेवरात दिये गये. शादी के कुछ माह बाद ही भवेश उसे जान से मारने की धमकी देना लगा. उसके पति जब साहेबगंज में अनुबंध पर पदस्थापित थे, तब उसके खिलाफ सरकारी पैसा गबन का मामला चल रहा था. इस कारण उसने मुङो मायके से 20 लाख रुपये लाने को कहा. रुपये नहीं लाने पर दूसरी शादी की धमकी दी.
मेरे पिता ने जमीन बेच कर एक बार तीन लाख रुपये और दूसरी बार एक लाख रुपये दिये. इसके बाद भी भवेश मेरे पिता को परेशान करता रहा और अपनी महिला मित्र (जिसके साथ भवेश का संबंध है) के फोन से धमकी देने लगा. शिकायत मैंने धुर्वा थाना में की है. महिला ने बताया कि उसके पिता रांची में सरकारी अधिकारी हैं. वह दामाद के कारनामे से परेशान हैं. उसका पति परिवार के सदस्यों के साथ कभी भी गलत कर सकता है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. भवेश कुमार ने अपने आप को निदरेष बताया है.