जमशेदपुर: इ-निबंधन समेत अन्य तकनीकी काम के लिए राज्य सरकार के रजिस्ट्री विभाग में कांट्रैक्ट पर कर्मचारी बहाल होंगे. बहाली के लिए कॉमर्शियल बिड निकाला गया है. आवेदन देने की अंतिम तिथि 26 सितंबर है. जो टेंडर निकाला गया है, इसके तहत बहाल होने वाले कर्मचारियों के लिए कई मुश्किल शर्ते रखी गयी हैं. पहली शर्त है कि हर कर्मचारी का प्रत्येक साल ट्रांसफर होगा.
किसी भी एक दफ्तर में कोई भी कर्मचारी एक साल से ज्यादा के लिए काम नहीं कर सकता है. शर्त यह भी है कि अगर किसी तरह का लिंक फेल कर गया और रजिस्ट्री का काम नहीं हो पाया तो कांट्रैक्ट कर्मचारी का उस दिन का वेतन काट लिया जायेगा.
यह भी साफ कर दिया गया है कि जो भी कांट्रैक्ट कर्मचारी हैं, उनको न तो स्थायी किया जायेगा और न ही स्थायी होने का वे दावा कर सकते हैं. वर्तमान में झारखंड में रजिस्ट्री विभाग के अधीन करीब तीन हजार से अधिक कर्मचारी कांट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं. ऐसे कर्मचारियों को यह नये प्रावधान नागवार लग रहे हैं.