जिले में डीडीओ की संख्या घटी, पर नहीं मिला महालेखाकार का निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों का वेतन भुगतान अधर में लटक गया है. वेतन का भुगतान तो दूर अभी कोषागार से वेतन राशि की निकासी में ही तकनीकी पेंच आ गया है. इस कारण जिला कोषागार ने जमशेदपुर-वन व टू दोनों प्रखंड के प्राथमिक शिक्षकों के वेतन विपत्र आपत्ति लगाते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को वापस भेज दिया है. दोनों प्रखंड में शिक्षकों की संख्या 602 है. इनके अलावा शिक्षकेतर कर्मचारी भी हैं, जो पिछले दो माह से वेतन भुगतान की आस लगाये बैठे हैं. उन्हें मार्च व अप्रैल का वेतन भुगतान नहीं हो सका है.क्या है कारणवित्त विभाग के आदेशानुसार राज्य के प्रत्येक जिले में निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों (डीडीओ) की संख्या यथासंभव कम की जानी थी. आदेश के आलोक में जिले में डीडीओ की संख्या 195 से घटा कर 11 कर दी गयी है. लेकिन विभागीय आदेश में महालेखाकार (एजी) की ओर से कोषागार को निर्देश दिये जाने का भी उल्लेख किया गया था. इसी के मद्देनजर कोषागार द्वारा दोनों प्रखंड के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन विपत्र पर आपत्ति लगाते हुए लौटा दिया गया है.क्या कर रहा विभागजिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि आदेश के आलोक में कोषागार द्वारा वेतन विपत्र पर आपत्ति लगायी गयी है. अत: एचआरडी को संबंधित कागजात भेजे जा रहे हैं, ताकि शिक्षक-कर्मचारियों को जल्द से जल्द वेतन भुगतान हो सके.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोषागार ने लौटाया 602 शिक्षकों का वेतन विपत्र
जिले में डीडीओ की संख्या घटी, पर नहीं मिला महालेखाकार का निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों का वेतन भुगतान अधर में लटक गया है. वेतन का भुगतान तो दूर अभी कोषागार से वेतन राशि की निकासी में ही तकनीकी पेंच आ गया है. इस कारण जिला कोषागार ने जमशेदपुर-वन व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement