7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिष्टुपुर : एसी की ठगी की, गिरफ्तार

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर थाना क्षेत्र के राम मंदिर के पास स्थित भाटिया पेट्रोल पंप के सामने से एस मशीन को योजना बद्ध तरीके से बाइक सवार युवक ठगी कर अपने घर ले गया. बिष्टुपुर थाना में रामदास भट्टा दर्जी लाइन निवासी असरफ हुसैन के बयान पर बाइक नंबर (जेएच05एके-2538), टेंपो नंबर जेएच05 डब्ल्यू 6934 के […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर थाना क्षेत्र के राम मंदिर के पास स्थित भाटिया पेट्रोल पंप के सामने से एस मशीन को योजना बद्ध तरीके से बाइक सवार युवक ठगी कर अपने घर ले गया. बिष्टुपुर थाना में रामदास भट्टा दर्जी लाइन निवासी असरफ हुसैन के बयान पर बाइक नंबर (जेएच05एके-2538), टेंपो नंबर जेएच05 डब्ल्यू 6934 के चालक तथा टेंपो नंबर जेएच05बीसी 9093 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए टेल्को ग्वाला बस्ती से दीपक अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एसी की मशीन भी जब्त की है. मामले के मुताबिक असरफ हुसैन की बिष्टुपुर मच्छी मार्केट में एसी की दुकान है. वह दुकान से ग्राहकों को टेंपो के जरिये एसी घर पहुंचाते हैं. 6 अप्रैल को उनकी दुकान से शास्त्रीनगर में रहने वाला टंंपो चालक सुरेश प्रसाद की टेंपो पर एसी मशीन लोड कर रेलवे कॉलोनी भेजी गयी. टेंपो चालक के साथ दानिश नामक कर्मचारी भी था. भाटिया पेट्रोल पंप के पहुंचने के बाद सुजुकी बाइक पर सवार एक युवक आया और टेंपो रोका. युवक ने एसी का पेपर दिखाया और टेंपो को जुगसलाई घोड़ा चौक ले गया. वहां जेएच05एके-2538 टेंपो चालक की मदद से एसी उतरवायी और टेंपो नंबर जेएच05बीसी 9093 पर लोडकर ले गया. छानबीन में पुलिस ने सभी वाहन के चालकों को पकड़कर पूछताछ की, जिसके बाद मामले का खुलासा हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें