17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण: सरयू राय पहुंचे एसएफसी गोदाम, लिया जायजा टेंडर पर अटके मंत्रीजी

जमशेदपुर: खाद्य आपूर्ति व संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने गुरुवार को साकची स्थित राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने एफसीआइ से एसएफसी गोदाम के लिए सालभर ट्रकों से हुई खाद्यान्न ढुलाई की सूची ली. इसके बाद स्टॉक रजिस्टर और सेल रजिस्टर भी देखा. निरीक्षण के बाद पत्रकारों से […]

जमशेदपुर: खाद्य आपूर्ति व संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने गुरुवार को साकची स्थित राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने एफसीआइ से एसएफसी गोदाम के लिए सालभर ट्रकों से हुई खाद्यान्न ढुलाई की सूची ली. इसके बाद स्टॉक रजिस्टर और सेल रजिस्टर भी देखा. निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में सरयू राय ने बताया कि एसएफसी में निरीक्षण के पीछे किसी पर तुरंत कार्रवाई करने का उद्देश्य नहीं है. लेकिन विभागीय ढांचा काफी कमजोर हो गया है.
कई जगहों पर खामियां हैं, वे दूर कैसे होंगी? इसके अध्ययन के लिए निरीक्षण किया गया. जहां तक भ्रष्टाचार या गड़बड़ी की बात है कि तो एफसीआइ से एसएफसी के गोदाम में, फिर एसएफसी के गोदाम से जन वितरण प्रणाली की दुकानों तक (डोर स्टेप डिलीवरी सिस्टम) तक खाद्यान्न पहुंचने में देरी क्यों हो रही है? कहां कमी है? टेंडर में ट्रांसपोर्टर के लिए क्या अनिवार्य शर्त थी? कितनी गाड़ियां उनकी होनी चाहिए? उसका कितना पालन हो रहा है? इन सब की जांच करवायी जायेगी. वहीं ट्रांसपोर्टर की गाड़ियों की सूची जांच डीटीओ से करवायी जायेगी. इससे पहले सरयू राय ने सर्किट हाउस में डीएसओ डीके तिवारी, सभी एमओ समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
सत्यापन के लिए वैकल्पिक इंतजाम करें डीसी
सरयू राय ने कहा कि पहली जुलाई से लागू हो रहे खाद्य सुरक्षा कानून के सत्यापन के लिए छूटे हुए जमशेदपुर शहरी क्षेत्र (अनुभाजन), चाईबासा और पलामू में वैकल्पिक इंतजाम के लिए डीसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि खाद्यान्न गोदाम में केवल राशनिंग का खाद्यान्न नहीं रहता, बल्कि उसमें शिक्षा विभाग के मध्याह्न् भोजन का खाद्यान्न और कल्याण विभाग का खाद्यान्न भी रहता है. तब शिक्षक यह कैसे कह रहे हैं कि सत्यापन का काम गैर शिक्षण कार्य है, जिसे वे नहीं करेंगे. आखिर राज्यभर में यह काम शिक्षक कर ही रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का विरोध उचित नहीं है. इसके बावजूद शिक्षक सत्यापन कार्य नहीं करना चाहते हैं, तो डीसी यह काम पारा शिक्षकों से या किसी अन्य एजेंसी से करायें.
राज्य में पीपीपी मॉडल से बनेंगे खाद्यान्न गोदाम
मंत्री ने कहा कि राज्य खाद्य निगम के गोदाम काफी जजर्र हालत में हैं. इसलिए राज्य में अब पीपीपी मॉडल से नये खाद्यान्न गोदाम बनाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न में भ्रष्टाचार या गड़बड़ी रोकने के लिए विभाग ही नहीं बल्कि डीसी, एसडीओ, डीसीएलआर, सीओ, बीडीओ मिलकर रूटिन में निरीक्षण करें.
खाद्य आपूर्ति विभाग में जल्द होगी बहाली
सरयू राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विभाग में जल्द बहाली होगी. इसके लिए पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के सभी 24 जिलों के डीसी से रिक्तियों को ब्योरा मांगा गया है, जल्द ही बहाली प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में फूड क मिशनर का नया पद सृजित किया गया है, उस पर भी जल्द बहाली होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें