इधर, वर्षो पुराने मामले में कुछ इंजीनियर अब सेवानिवृत्त भी हो गये हैं, तो सरकारी रिकार्ड में अंकित उनके पते पर नोटिस भेजा गया है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक 20-28 वर्ष पुराना अग्रिम बकाये का यह मामला बिहार सरकार के समय का है. अब विभाग ने नये सिरे से अग्रिम राशि की वसूली के लिए यह पहल की है.
Advertisement
सुवर्णरेखा परियोजना : 16 इंजीनियरों को नोटिस
जमशेदपुर: सुवर्णरेखा परियोजना की 34 लाख रुपये से ज्यादा राशि को बतौर अग्रिम रखने वाले 16 इंजीनियरों को पैसा जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. इसमें नौ सहायक अभियंताओं को खरकई नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के हस्ताक्षर से नोटिस दिया गया, जबकि सात कनीय अभियंताओं को यांत्रिक प्रमंडल ईचा के कार्यपालक […]
जमशेदपुर: सुवर्णरेखा परियोजना की 34 लाख रुपये से ज्यादा राशि को बतौर अग्रिम रखने वाले 16 इंजीनियरों को पैसा जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. इसमें नौ सहायक अभियंताओं को खरकई नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के हस्ताक्षर से नोटिस दिया गया, जबकि सात कनीय अभियंताओं को यांत्रिक प्रमंडल ईचा के कार्यपालक अभियंता के हस्ताक्षर जारी किया गया है.
तीन इंजीनियरों पर ज्यादा बकाया
खरकई नहर प्रमंडल चाईबासा के तत्कालीन सहायक अभियंता केएन सहाय पर सर्वाधिक 22 लाख 10 हजार 161 रुपये अग्रिम बकाया है, इसी तरह सहायक अभियंता जीवन प्रसाद पर 10 लाख 75 हजार 591 रुपये बकाया है. चतुभरुज ठाकुर पर एक लाख 24 हजार 153 रुपये और शेष 13 इंजीनियरों पर एक लाख रुपये से कम अग्रिम बकाया है.
इन्हें जारी किया नोटिस
खरकई नहर प्रमंडल चाईबासा के तत्कालीन सहायक अभियंता केएन सहाय, सहायक अभियंता जीवन प्रसाद , मनोरंजन स्वरूप, विजय मिस्त्री, वीर बहादुर सिंह, अनिल शर्मा, वीरेंद्र मोहन, माधव प्रसाद, यांत्रिक प्रमंडल ईचा (चलियामा) के तत्कालीन कनीय अभियंता चतुर्भुज ठाकुर, अवर प्रमंडल पदाधिकारी विद्युत रमेश प्रसाद, अजरुन सिंह, टी लकड़ा, पूर्व अवर प्रमंडल पदाधिकारी विद्युत चंद्रमा सिंह, पूर्व अवर प्रमंडल पदाधिकारी बीके सिन्हा और आरएस पांडेय शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement