आदित्यपुर: शुक्रवार को गम्हरिया के ऊपरबेड़ा मध्य विद्यालय के मध्याह्न् भोजन में कीड़ा मिलने के बाद शनिवार को पुन: आदित्यपुर स्थित मध्य विद्यालय भाटिया में बच्चों को परोसी गयी खिचड़ी में कीड़े मिले. खिचड़ी में डाली गयी सब्जियां भी घटिया किस्म की थी. यहां करीब 525 बच्चे पढ़ते हैं. उनमें से आधे से अधिक बच्चे खिचड़ी खा चुके थे.
खिचड़ी में कीड़ा मिलने के बाद करीब ढ़ाई सौ बच्चों के भोजन को फेंक दिया गया. स्कूल के प्राधानाध्यापक जनार्दन तिवारी ने क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सुनील मिश्र को दी.
इसके बाद सीआरपी रवींद्रनाथ राउत व उसके बाद बीइओ चित्ररेखा देवी स्कूल आकर जांच में मामले को सही पाया. दूसरी ओर सेंट्रल कीचन से मध्याह्न् भोजन की आपूर्ति करने वाली संस्था इस्कॉन के फील्ड ऑफिसर ने बताया भोजन में मिला कीड़ा चावल का था. चावल सरकार द्वारा मुहैया कराया जाता है. चावल की सफाई 20 लाख की मशीन से की जाती है.