14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस से गिरकर दो व्यक्ति घायल

फोटो जादू-8- दोनो घायल व्यक्ति। जादू-9- हंगामा करती महिलाए। जादू-10- शराब की बोतल को दिखाता युवक। प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा थाना क्षेत्र के हाता-मुसाबनी मुख्य मार्ग मे रोआम के पास बस से गिरने से कापागोड़ा (मुसाबनी) निवाशी दो व्यक्ति सागेन हांसदा एवं दुर्गा किस्कू गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार दोनों पंडित रघुनाथ मुर्मू […]

फोटो जादू-8- दोनो घायल व्यक्ति। जादू-9- हंगामा करती महिलाए। जादू-10- शराब की बोतल को दिखाता युवक। प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा थाना क्षेत्र के हाता-मुसाबनी मुख्य मार्ग मे रोआम के पास बस से गिरने से कापागोड़ा (मुसाबनी) निवाशी दो व्यक्ति सागेन हांसदा एवं दुर्गा किस्कू गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार दोनों पंडित रघुनाथ मुर्मू के कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए राजनगर जा रहे थे और दोनों ओम शिव शंकर बस (गाड़ी संख्या जेएच05 एक्यू-5200) के ऊपर बैठे थे कि अचानक से घुमाव मे दोनों असंतुलन खो कर बस से नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद उनके साथ बस मे मौजूद साथियों ने इलाज के लिए जादूगोड़ा यूसिल अस्पताल लेे गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को टीएमएच भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर जादूगोड़ा पुलिस अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इस संबंध मे मामला दर्ज किया गया है कि नहीं इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. वहीं घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बस का आगे का कांच तोड़ डाला. बस में मौजूद महिलाओं ने बताया कि बस का ड्राइवर काफी शराब पी रखा था और बस को काफी तेज रफ्तार से चला रहा था. उन्होंने बताया कि बस के अंदर भी शराब की पूरी बोतल रखी हुई थी, जिसे वो पीकर चला रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें