Advertisement
मॉक ड्रिल में जमशेदपुर पुलिस के निकले आंसू
जमशेदपुर: भीड़ से निबटने के लिए शहर के पुलिस पदाधिकारी कितने ट्रेंड हैं यह रविवार को गोलमुरी पुलिस लाइन में देखने को मिला. मौका था चार मई को बंद के दौरान भीड़ से निबटने के पूर्वाभ्यास का. एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी चंदन झा की मौजूदगी में पुलिस पदाधिकारियों के आंसू गैस के गोले (डिब्बा) […]
जमशेदपुर: भीड़ से निबटने के लिए शहर के पुलिस पदाधिकारी कितने ट्रेंड हैं यह रविवार को गोलमुरी पुलिस लाइन में देखने को मिला. मौका था चार मई को बंद के दौरान भीड़ से निबटने के पूर्वाभ्यास का.
एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी चंदन झा की मौजूदगी में पुलिस पदाधिकारियों के आंसू गैस के गोले (डिब्बा) फेंकने में पसीने छूट गये. स्थिति यह हो गयी कि गोला फेंकने के बाद गैस भीड़ (खाली मैदान) की ओर न जाकर उसी ओर आ गयी, जिस ओर पुलिस अधिकारी थे. एसएसपी, सिटी एसपी समेत अन्य अधिकारियों को रूमाल भिगोकर आंसू पोछने पड़े. यहां तक कि गोले का पिन निकालने में भी पुलिस अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. एक पदाधिकारी के साथ कई पदाधिकारियों ने सहयोग कर पिन निकाला और गोले फेंके. भीड़ नियंत्रण में पुलिस किस तरह संयम बरते, कब लाठी चाजर्, आंसू गैस तथा पानी का फव्वारा छोड़कर भीड़ को नियंत्रित किया जाये, मार्च पास्ट के दौरान पुलिसकर्मियों का ध्यान कहां-कहां रहे, इसका रविवार को पूर्वाभ्यास कराया गया.
दो घंटे तक किया पूर्वाभ्यास
पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में गोलमुरी पुलिस लाइन में जवानों ने करीब दो घंटे तक उग्र भीड़ को कंट्रोल करने का पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान एक तरफ से पुलिस के जवान पब्लिक बनकर उग्र प्रदर्शन कर रहे थे, दूसरी तरफ पुलिस पदाधिकारी उन्हें नियंत्रित कर रहे थे. पूर्वाभ्यास के दौरान उभर कर आयी खामियों को एसएसपी एवी होमकर तथा सिटी एसपी चंदन झा ने स्वयं देखा और पुलिस पदाधिकारियों व जवानों का मार्गदर्शन किया. इस दौरान पुलिस लाइन के इक्यूपमेंट्स (साजो-समान) की जांच भी हुई. पूर्वाभ्यास में सभी डीएसपी, सार्जेट मेजर राजीव कुमार समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.
पब्लिक को नियंत्रित करने की दी जानकारी
पूर्वाभ्यास में बताया गया कि हिंसा या भीड़ के अनियंत्रित होने पर पुलिस फोर्स को घटनास्थल पर पहुंच कर किस तरह से पब्लिक मूवमेंट को नियंत्रित करना चाहिए. पब्लिक के साथ उनका बरताव कैसा हो? पुलिस एरिया को कैसे बैरिकेडिंग करेगी? भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस व लाठी चार्ज करना है तो किस दिशा में आंसू गैस छोड़ा जाये? इसका प्रशिक्षण दिया गया. एसएसपी के समक्ष बागबेड़ा, परसुडीह, सिदगोड़ा, मानगो, साकची थाना प्रभारी से आंसू गैस के गोले छोड़वाये गये. इस दौरान आंसू गैस के गोले का पिन कैसे निकालना है? इसके बारे में भी बताया गया. इसी तरह भीड़ नियंत्रित करने के लिए पानी का फव्वारा कैसे छोड़ना है, इसका दृश्य भी दिखाया गया.
‘‘किसी भी तरह के मूवमेंट से निबटने के लिए पुलिस को किस दिशा में कार्य करना है, इसका पूर्वाभ्यास कर पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को प्रशिक्षण दिया गया. – एवी होमकर, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement