हेडिंग : ‘रंग-ए-गुलिस्तां’ में रंगा रवींद्र भवन(फोटो ऋषि की होगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर रविवार संध्या करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद जकारिया की गजलों का दूसरा एलबम ‘रंग-ए-महफिल’ का लोकार्पण हुआ. रवींद्र भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में मुख्य अतिथि, जुस्को के एमडी आशीष माथुर के साथ करीम ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद अशफाक करीम, करीम सिटी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ असलम बद्र, बिहार के मंत्री जावेद इकबाल, याहिया इब्राहिमी तथा अन्य लोगों ने एलबम का लोकार्पण किया. उक्त अवसर पर करीम ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद अशफाक करीम ने एक विशेष स्मारिका का विमोचन भी किया. पैकर फाउंडेशन, जमशेदपुर की दूसरी प्रस्तुति, इस एलबम में डॉ जकरिया की गायी, कुल पंद्रह गजलें संग्रहित हैं. इनमें देश के प्रमुख शायरों के साथ ही नगर के कुछ फनकारों की गजलें भी शामिल हैं. मुख्य अतिथि डॉ आशीष माथुर ने डॉ जकरिया द्वारा गायी गजलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाली पीढि़यों को अपनी कला-विरासत से अवगत कराना भी हमारी जिम्मेवारी है, जिसे डॉ जकारिया बखूबी अंजाम दे रहे हैं. सैयदकरीम ने कहा कि संगीत प्रेशर रिलीजिंग मैकेनिज्म का कार्य करता है तथा डॉ जकरिया की गायी गजलें इसका उदाहरण हैं. इनके अलावा बिहार के मंत्री जावेद इकबाल ने भी समारोह को संबोधित किया. पैकर फाउंडेशन की सचिव निदा जकरिया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह संपन्न हुआ.
BREAKING NEWS
Advertisement
करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जकरिया की गजलों के एलबम का लोकार्पण
हेडिंग : ‘रंग-ए-गुलिस्तां’ में रंगा रवींद्र भवन(फोटो ऋषि की होगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर रविवार संध्या करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद जकारिया की गजलों का दूसरा एलबम ‘रंग-ए-महफिल’ का लोकार्पण हुआ. रवींद्र भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में मुख्य अतिथि, जुस्को के एमडी आशीष माथुर के साथ करीम ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद अशफाक करीम, करीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement