राशन कार्ड का फॉर्म भर कर जमा करने पर मंथननोवामुंडी : विकास की समीक्षा में पेयजल व बिजली संकट की गूंज फोटो30 नोवा 2 – बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि.30 नोवा 3 – मंचासीन पदाधिकारी.प्रतिनिधि, नोवामुंडीप्रखंड प्रमुख जीरेन सिंकु की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की मासिक समीक्षा गुरुवार को की गयी. बैठक में खाद्य सुरक्षा कानून को लेकर राशन कार्ड का फॉर्म भर कर जमा करने पर विचार किया गया. लक्ष्य यह रखा गया कि जुलाई से योजना की शुरुआत की जा सके. बीडीओ अमरेन डांग ने बताया कि वैसे लोग जिनके फॉर्म में नाम नहीं हैंं उनके लिए सादा फॉर्म की व्यवस्था की गयी है ताकि किसी का नाम नहीं छूट सके. अमीर वर्ग को इस योजना का लाभ नहीं मिल सके, इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष निगरानी की जरूरत है. निर्धारित मानक के अनुसार ही फॉर्म भरना है. पेयजल संकट, बिजली की समस्याओं पर पंचायतों में शिकायत पंजी रखने, वैसे पंचायत भवन जहां बिजली कनेक्शन नहीं है कनेक्शन कर बिजली से कंप्यूटर को ऑनलाइन किये जाने पर चर्चा की गयी. पार्वती किड़ो व रानी तिरिया ने दुधबिला पंचायत भवन में बिजली कनेक्शन नहीं होने का मामला उठाया. वहीं जेटिया पंचायत के पंसस जेनाराम तिरिया ने बिना बिजली कनेक्शन के बिजली बिल ग्रामीणों को थमाने का मुद्दा उठाया. मनरेगा योजना में बजट के अनुसार कार्य कर 1 मई से एमआइएस इंट्री को ऑनलाइन करने की बात बीडीओ ने कही. पंचायत सेवकों को योजना से संबंधित अभिलेख पंचायत सचिवालय भवन में रखने का निर्देश दिया. पोखरपी की मुखिया सरस्वती कुई ने स्वनियोजन के लिए बकरी, मुर्गी, बतख पालन के लिए शेड निर्माण की बात रखी.
BREAKING NEWS
Advertisement
राशन कार्ड फार्म भरने में मानक का ध्यान रखें : बीडीओ
राशन कार्ड का फॉर्म भर कर जमा करने पर मंथननोवामुंडी : विकास की समीक्षा में पेयजल व बिजली संकट की गूंज फोटो30 नोवा 2 – बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि.30 नोवा 3 – मंचासीन पदाधिकारी.प्रतिनिधि, नोवामुंडीप्रखंड प्रमुख जीरेन सिंकु की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की मासिक समीक्षा गुरुवार को की गयी. बैठक में खाद्य सुरक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement