जमशेदपुर: जेम्को टिमकेन गेट के पास हाइवा चालक ने सड़क किनारे खड़ी टेंपो, बाइक व ठेला को रौंद दिया. जिससे चार लोग घायल हो गये. सभी मनीफिट निवासी हैं. घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया. घटना के बाद चालक व खलासी हाइवा छोड़कर फरार हो गये. इधर गुस्साये लोगों ने टिमकेन गेट के सामने खड़े चार हाइवा, दो 407 तथा एक ट्रेलर में तोड़फोड़ की.
स्पीड ब्रेकर लगाने, घायलों का इलाज कराने व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर एक घंटे तक रोड जाम किया. सूचना पाकर डीएसपी राज किशोर प्रसाद पहुंचे.
उन्होंने लोगों को क्षतिपूर्ति दिलाने व स्पीड ब्रेकर बनाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. घटना के बाद टेल्को, बर्मामाइंस, बिरसानगर व गोविंदपुर पुलिस भी पहुंच गयी थी.