जमशेदपुर: दुर्गापूजा और दीपावली के लिए टाटानगर से होकर आगामी 7 अक्तूबर से एक स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन संतरागाछी कोलकाता से लेकर आनंद विहार नयी दिल्ली के बीच कुल आठ फेरे चलेगी. पूजा स्पेशल नाम से चलने वाली यह ट्रेन 7 अक्तूबर से लेकर 25 नवंबर तक चलेगी.
इस संबंध में दपू रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसे टाटानगर स्टेशन मैनेजर समेत सभी संबंधित स्टेशन मैनेजर को सूचित किया है.
उक्त पूजा स्पेशल ट्रेन का नंबर08033 है,जबकि वापसी में आनंद विहार दिल्ली से संतरागाछी कोलकाता के बीच चलने वाली ट्रेन का नंबर 08034 है. जिसमें गुरुवार से इसकी टिकट बुकिंग की जा सकेगी.