10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाडली योजना : स्क्रीनिंग कमेटी करेगी अनुशंसा

जमशेदपुर: उपायुक्त के आदेश पर अब मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का लाभ स्क्रीनिंग कमेटी की अनुशंसा पर मिलेगा. कमेटी योजना का लाभ लेने के लिए आये सभी आवेदनों की स्क्रीनिंग करेगी और अनुशंसा करेगी, जिसके बाद उपायुक्त द्वारा लाभुकों को स्वीकृति दी जायेगी. इस कमेटी में डीडीसी अजीत शंकर अध्यक्ष, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी वीरेंद्र […]

जमशेदपुर: उपायुक्त के आदेश पर अब मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का लाभ स्क्रीनिंग कमेटी की अनुशंसा पर मिलेगा. कमेटी योजना का लाभ लेने के लिए आये सभी आवेदनों की स्क्रीनिंग करेगी और अनुशंसा करेगी, जिसके बाद उपायुक्त द्वारा लाभुकों को स्वीकृति दी जायेगी.

इस कमेटी में डीडीसी अजीत शंकर अध्यक्ष, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह संयोजक, सिविल सजर्न डॉ जगत भूषण प्रसाद एवं जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार सदस्य हैं. लक्ष्मी लाडली योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 800 आवेदन आये हैं.

बुधवार को हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में आवेदनों की जांच करने पर पाया गया कि कई आवेदनों में सेविका-सुपरवाइजरों की रिपोर्ट स्पष्ट नहीं थी. दो-तीन दिनों में इन त्रुटियों को दूर करने का आदेश दिया है जिसके बाद 10 सितंबर तक कमेटी द्वारा आवेदकों को लाभ देने के लिए अनुशंसा कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें