7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी अरविंद कुमार को प्रिंसिपल चीफ इंजीनियरिंग अवार्ड

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे के आइओडब्ल्यू जी अरविंद कुमार समेत 15 रेलकर्मियों को दपू रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियरिंग अवार्ड के लिए रेल प्रशासन ने चयन किया है. यह पुरस्कार बुधवार को गार्डेनरीच में आयोजित समारोह में दिया जायेगा.टाटा में रेल सेफ्टी सेमिनार आयोजितजमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन में रेल सेफ्टी सेमिनार का आयोजन मंगलवार को […]

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे के आइओडब्ल्यू जी अरविंद कुमार समेत 15 रेलकर्मियों को दपू रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियरिंग अवार्ड के लिए रेल प्रशासन ने चयन किया है. यह पुरस्कार बुधवार को गार्डेनरीच में आयोजित समारोह में दिया जायेगा.टाटा में रेल सेफ्टी सेमिनार आयोजितजमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन में रेल सेफ्टी सेमिनार का आयोजन मंगलवार को किया गया. जिसमें ट्रेन के यार्ड में शंटिग के दौरान दूसरे विभाग के रेलकर्मियों के साथ समन्वय बनाकर काम करने और पावर फेल होने पर ट्रेन पीछे की ओर (रोल बैक) न बढ़े, इसका ध्यान देने के लिए मैनुअल ब्रेक लगाने आदि के लिए बिंदुवार जानकारी दी गयी. सेमिनार में टाटा के रेल अधिकारी के अलावा आदित्यपुर के यार्ड मास्टर पीसी पात्रा, सालगाझड़ी के स्टेशन मास्टर यूएस प्रसाद आदि मौजूद थे. डीपीओ को ज्ञापन सौंपाजमशेदपुर : चक्रधरपुर डिवीजन स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने उनके प्रोमोशन समेत अन्य मांगों को लेकर डीपीओ को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें 10 वर्ष से एएसएम के प्रोमोशन नहीं मिलने, पहली जनवरी 2013 से रात्रि भत्ता नहीं मिलने, पे-स्लीप मंे छुट्टी की जानकारी नहीं देने समेत अन्य मुद्दों पर रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कदम उठाने की मांग की गयी. इस मौके पर स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के अविनाश कुमार, केके सिंह, राजेश कुमार, पंकज झा समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें