17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील के ओड़िशा प्रोजेक्ट में वैकेंसी

जमशेदपुर: टाटा स्टील ने ओड़िशा के जाजपुर कलिंगानगर प्रोजेक्ट के लिए वैकेंसी निकाल दी है. नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) के नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) वालों के लिए यह बहाली निकाली गयी है. इसमें टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट या किसी अन्य प्लांट के कर्मचारी पुत्रों या निबंधित पुत्रों को कोई प्राथमिकता नहीं दी […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील ने ओड़िशा के जाजपुर कलिंगानगर प्रोजेक्ट के लिए वैकेंसी निकाल दी है. नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) के नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) वालों के लिए यह बहाली निकाली गयी है. इसमें टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट या किसी अन्य प्लांट के कर्मचारी पुत्रों या निबंधित पुत्रों को कोई प्राथमिकता नहीं दी गयी है. 30 सितंबर तक कोई भी योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन दे सकता है.

क्या हैं आवश्यक शर्ते
आवेदन देने वाले के लिए तीन साल का काम का अनुभव होना होना अनिवार्य किया गया है. कम से कम 55 फीसदी नंबरो से एआइटीटी की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए. 32 साल तक के लोग इसके लिए आवेदन दे सकते हैं.

क्या है कंपनी का ऑफर
बहाल होने वाले को बेसिक 7000 रुपये प्रतिमाह से 12400 रुपये प्रतिमाह का वेतनमान मिलेगा. 300 रुपये प्रतिवर्ष इंक्रीमेंट भी तय किया गया है. वेरिएबल डीए होगा और मासिक 16000 रुपये न्यूनतम ग्रोस पर बहाली होगी. सीटीसी 2.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष तय किया गया है. हाउस रेंट एलाउंस, कन्वेंस एलाउंस, वाशिंग एलाउंस, चिल्ड्रेन एजुकेशन एलाउंस, यूनिफॉर्म एलाउंस, एलटीसी, मेडिकल इंश्योरेंस, वार्षिक बोनस व पीएफ की सुविधा दी जायेगी.

कैसे करें आवेदन
इसके लिए आवेदन कैरियर डॉट टाटा स्टीलक्ष्ंडिया डॉट कॉम के जरिये जमा किया जा सकता है. 27 अक्तूबर को इसके लिए लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल की परीक्षा होगी. टाटा स्टील या टाटा ग्रुप में काम करने वाले कर्मचारी को वहां का एनओसी लाना होगा, इसके बाद ही उनका इंटरव्यू लिया जायेगा.

इन ट्रेडों में वैकेंसी

* फिटर मैकेनिकल

* वेल्डर

* मिलराइट

* मैकेनिकल मेंटेनेंस

* इलेक्ट्रिशियन

* इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक

* इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक

* फर्नेस ऑपरेटर स्टील इंडस्ट्री

* ऑपरेटर स्टील प्लांट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें