जमशेदपुर: एमजीएम अधीक्षक डॉ शिवशंकर प्रसाद के आकस्मिक निधन के कारण 400 से अधिक चिकित्सक व कर्मचारियों का अगस्त का वेतन रुक गया है.
एमजीएम अस्पताल में वित्तीय अधिकार अस्पताल अधीक्षक के पास है और नये अधीक्षक ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है जिसके कारण यह स्थिति पैदा हुई है. फिलहाल अधीक्षक के पद पर अनिश्चितता बनी हुई है.
अगस्त पूरा होने के बाद सितंबर का तीन दिन भी बीत चुका है. कर्मचारी बगैर वेतन के काम में जुटे हुए हैं. इसके अलावा उन मरीजों को जिनके इलाज और दवा पर तय सीमा से ज्यादा खर्च आता है वैसे मामलों में भी अधीक्षक ही अधिकृत हैं.