जमशेदपुर: मानगो और जुगसलाई नागरिक सेवाओं के लिहाज से जमशेदपुर से अलग है. यह बात जुस्को के जीएम ऋतुराज सिन्हा ने कही. वे मंगलवार को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित कर रहे थे. बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में इंटरेक्शन सेशन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर को आना था, लेकिन उनकी जगह ऋतुराज सिन्हा, जीएम शरद कुमार, डीजीएम एके सिंह, प्रवक्ता राजेश राजन आदि आये थे. कार्यक्रम के दौरान इन लोगों ने कई सवालों के जवाब दिये. संचालन श्रवण काबरा ने किया. स्वागत भाषण विजय आनंद मूनका ने दिया. इस दौरान चेंबर के पदाधिकारी प्रकाश खेमानी भी मौजूद थे.
बरसात बाद बनेंगी सड़कें
ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि बरसात के बाद शहर की सारी सड़कें बनायी जायेंगी. यह सही है कि रोड खराब है. स्थिति में सुधार किया जायेगा.
ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त होगा
श्री सिन्हा ने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त किया जा रहा है. कई सड़कों पर जल जमाव की स्थिति है, जिसे दुरुस्त करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं.
कनेक्शन न देने की बाध्यताजुस्को जीएम ने बताया कि पानी और बिजली कनेक्शन नहीं देने की कानूनी बाध्यता उत्पन्न हो गयी है. इस कारण सभी पहलुओं को देखने के बाद ही कोई कार्रवाई की जा रही है.
तेजाब नाले की सफाई हो
चेंबर पदाधिकारी सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना ने कहा कि जुगसलाई के तेजाब नाले की सफाई नहीं हो पा रही है. इससे अंडर ब्रिज खराब हो रहा है तो प्रदूषण भी फैल रहा है. नाले की सफाई करायी जाये. इस पर जीएम ऋतुराज सिन्हा ने बताया कि तेजाब नाले की सफाई करायी जाती है.
दूर होगी समस्या
बजरंग अग्रवाल ने कहा कि डायगनल रोड से वोल्टास हाउस होते हुए सड़क के चौड़ीकरण की जरूरत है. सोनारी में एयरपोर्ट बाजार और कागलनगर बाजार में पार्किग समस्या का समाधान किया जाये. इस पर श्री सिन्हा ने कहा कि बिष्टुपुर और सोनारी की समस्या दूर होगी.
जुबिली पार्क का मुद्दा उठा
चेंबर के लोगों ने जुबिली पार्क की व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया. इस पर जुस्को के पदाधिकारियों ने बताया कि जुबिली पार्क में बेहतर व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.