17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का कमरा सील

जमशेदपुर: मंगलवार (दोपहर) को आंध्रा एसोसिएशन कदमा में तीनों ट्रस्टी एम भास्कर, टी आदिनारायण और के वेणुगोपाल राव ने मीडिया के समक्ष एसोसिएशन के अध्यक्ष केवीआर मूर्ति और उपाध्यक्ष गोपाल राव के कक्ष में नया ताला लगाकर सील कर दिया. ताला के ऊपर से एक नोटिस भी साटा दिया. पूरे मामले की लिखित जानकारी कदमा […]

जमशेदपुर: मंगलवार (दोपहर) को आंध्रा एसोसिएशन कदमा में तीनों ट्रस्टी एम भास्कर, टी आदिनारायण और के वेणुगोपाल राव ने मीडिया के समक्ष एसोसिएशन के अध्यक्ष केवीआर मूर्ति और उपाध्यक्ष गोपाल राव के कक्ष में नया ताला लगाकर सील कर दिया. ताला के ऊपर से एक नोटिस भी साटा दिया. पूरे मामले की लिखित जानकारी कदमा थाना और धालभूम एसडीओ को लिखित रूप से भी दे दी है. साथ ही एडहॉक कमेटी और कई आजीवन सदस्यों को आज की गयी कार्रवाही की सूचना दी. इस मौके पर तीनों ट्रस्टियों के अलावा एसोसिएशन के महासचिव वाइवी राजशेखर, के श्रीनिवास राव उर्फ शीनू राव समेत अन्य तीन-चार लोग मौजूद थे.

इधर, तीनों ट्रस्टी ने बताया कि एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग कर दी गयी थी तथा 20 अक्तूबर को चुनाव की घोषणा की जा चुकी है, इस कारण सोमवार को एडहॉक कमेटी की बैठक में मंगलवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आदि का कमरा सील करने का निर्णय लिया था, जो निष्पक्ष चुनाव होने से सील लगा रहेगा. ट्रस्ट्रियों ने आशंका जतायी कि कार्यकारिणी भंग होने के बाद अध्यक्ष और उनके टीम के एक-दो लोग एसोसिएशन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज उठाकर ले जा सकते हैं या कागजात समेत अन्य समानों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. इस कारण ट्रस्टी ने सील करने का कदम उठाया है.

22 को एक्स्ट्रा जनरल बॉडी मीटिंग
इधर, तीनों ट्रस्टी ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि 22 सितंबर को आंध्रा एसोसिएशन कदमा की एक्स्ट्रा जनरल बॉडी मीटिंग बुलायी गयी है. जिसमें ट्रस्टी द्वारा उठाये गये कदम के अलावा 20 अक्तूबर को होने वाले एजीएम और चुनाव में बैलेट सिस्टम से अध्यक्ष समेत अन्य पदों का चुनाव कराये जाने के संबंध में अंतिम निर्णय सर्व सम्मति से लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें