बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस इंडिगो कार और चालक की तलाश में जुट गयी है. राहुल दीप सोनारी बी ब्लॉक सी 165 (जैन भवन के पास) का निवासी था. वह जेसीबी कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था. उसका एक पुत्र (पांच वर्ष) और एक पुत्री (तीन वर्ष) है.
शव देर शाम टीएमएच के शीतगृह में रखा गया. घटना में राहुल को पैर में गंभीर चोट लगी थी. तत्काल उसे टीएमएच लाया गया, जहां चिकित्सको ने राहुल को बचाने के लिए पैर काटने की सलाह दी. उसका पैर काट भी दिया गया, लेकिन पैर काटने के बाद खून का बहना बंद नहीं हुआ और स्थिति बिगड़ती चली गयी. उसे 35 बोतल खून चढ़ाया गया, लेकिन सोमवार शाम उसकी मौत हो गयी.