जमशेदपुर : झारखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना निर्माण में भारी अनियमितता हुई है. इसकीजांच भी की गयी, लेकिन कोई रिजल्ट सामने नहीं आया. इसके दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाये. यह आवाज सांसद विद्युत वरण महतो ने संसद में शून्यकाल में उठायी है. सांसद ने कहा कि पूरे झारखंड में यही स्थिति है. 60 फीसदी काम अधूरा है. वहीं संसद में बताया गया कि सभी स्तर पर काम लगभग चल रहा है. सांसद ने इन सारी रिपोर्ट को गलत बताया. उन्होंने कहा कि जहां काम हुआ भी है, वहां क्वालिटी काफी खराब हो चुकी है. ऐसी परिस्थितियों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जो परिकल्पना थी, वह अधूरी रह जायेगी और गांवों तक सड़कें नहीं पहुंच सकेगी. उन्होंने कहा कि हालात यह है कि उपायुक्त के स्तर पर भी इसकी मॉनीटरिंग ठीक से नहीं हो पा रही है, क्योंकि यह केंद्र प्रायोजित परियोजना है. उन्होंने फेज सात से लेकर 12 तक के काम को संदेहास्पद बताते हुए पूरे झारखंड में पीएमजीएसवाइ की जांच करा कर दोषियों के कार्रवाई करने की मांग की.
BREAKING NEWS
Advertisement
झारखंड में पीएमजीएसवाइ में अनियमितता, दोषी पर कार्रवाई हो : सांसद
जमशेदपुर : झारखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना निर्माण में भारी अनियमितता हुई है. इसकीजांच भी की गयी, लेकिन कोई रिजल्ट सामने नहीं आया. इसके दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाये. यह आवाज सांसद विद्युत वरण महतो ने संसद में शून्यकाल में उठायी है. सांसद ने कहा कि पूरे झारखंड में यही स्थिति है. 60 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement