जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर विपक्ष की ओर से रघुनाथ पांडेय द्वारा दायर याचिका की सुनवाई कराने को लेकर सोमवार को काफी प्रयास किया गया. बताया जाता है कि रांची में ही विपक्ष के लोग तीन दिनों से कैंप कर रहे है. बताया जाता है कि सोमवार को उनके वकीलों की ओर से यह प्रयास किया गया कि किसी तरह इसकी सुनवाई करायी जाये. इसकी लिस्टिंग होने के बाद इसकी नये सिरे से सुनवाई करने की तैयारी की गयी है. लेकिन विपक्ष के खिलाफ अपने लोगों ने ही हमला तेज कर दिया है. बताया जाता है कि सोमवार को ऑफिस बियररों की मीटिंग में उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय खुद हमलावर नजर आये. अरविंंद पांडेय ने कहा कि जब सारे हारने वाले लोग एकजुट हो चुके है तो क्यों नहीं हम लोग एकजुट होकर इसका प्रतिरोध किया जाये कि फिर से केस में यूनियन को फंसाने की कोशिश हो रही है और नयी कमेटी को काम करने का मौका नहीं दिया जा रहा है. इस दौरान सारे ग्यारह पदाधिकारी, जिसमें रघुनाथ खेमे के लोग भी शामिल है, ने रघुनाथ पांडेय के कदम का विरोध भी किया. वहीं, सिंटर प्लांट के पूर्व कमेटी मेंबर संतोष पांडेय ने भी सत्ता पक्ष के लोगों का बचाव किया है और कहा है कि यह गलत तरीका है कि चुनाव हार गये तो इसका विरोध किया जाये और कोर्ट में फिर से यूनियन को अशांत किया जाये. इसका हर स्तर पर विरोध होना चाहिए और रघुनाथ पांडेय यूनियन की वर्तमान कमेटी को काम करने से रोकने का प्रयास कर रहे है.
BREAKING NEWS
Advertisement
हाइकोर्ट में सुनवाई को लेकर विपक्ष ने की कोशिश (अपठित)
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर विपक्ष की ओर से रघुनाथ पांडेय द्वारा दायर याचिका की सुनवाई कराने को लेकर सोमवार को काफी प्रयास किया गया. बताया जाता है कि रांची में ही विपक्ष के लोग तीन दिनों से कैंप कर रहे है. बताया जाता है कि सोमवार को उनके वकीलों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement