इसके साथ ही उपस्थित मांडर की विधायक गंगोत्री कुजूर का भी स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने विद्यालय संचालन समिति की सराहना की. शिक्षा दान को महादान बताते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा दान बुद्धिजीवियों का कार्य है. श्री उरांव ने विद्यालय व छात्रवास के विकास के लिए केंद्र सरकार के स्तर से यथासंभव सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया.
Advertisement
विद्यालय के विकास में हरसंभव सहायता
जमशेदपुर: मानगो के डिमना नगर स्थित सिद्धू कान्हू शिक्षा निकेतन हाई स्कूल में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल उरांव व राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय का समारोहपूर्वक स्वागत किया गया. इसके साथ ही उपस्थित मांडर की विधायक गंगोत्री कुजूर का भी स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने विद्यालय संचालन समिति की […]
जमशेदपुर: मानगो के डिमना नगर स्थित सिद्धू कान्हू शिक्षा निकेतन हाई स्कूल में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल उरांव व राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय का समारोहपूर्वक स्वागत किया गया.
राज्य के संसदीय कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय भी राज्य सरकार के स्तर से विद्यालय हर संभव सहायता दिलाने की बात कही. आरंभ में विद्यालय संचालन समिति (ट्रस्ट) के सचिव भोगेन सोरेन ने स्वागत भाषण किया. संचालन ट्रस्ट के सभापति मंगल मुमरू व धन्यवाद ज्ञापन उप सभापति दीपक मुमरू ने किया. समारोह में ट्रस्ट के उप सभापति गोपाल चंद्र दास, सह सचिव खेत्रोमोहन टुडू, कोषाध्यक्ष मानो माझी, सदस्य शंकर दत्ता, सुकलाल टुडू, उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एस बनर्जी, मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एल बास्के समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement