जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) का सत्र (2012-2015) करीब एक साल पीछे चल रहा है. इस सत्र में अब तक फस्र्ट सेमेस्टर की भी परीक्षा नहीं हुई है, जबकि राज्य के अन्य विवि में परीक्षा होने के साथ-साथ रिजल्ट भी प्रकाशित हो चुका है.
वहीं, 2010-2013 सत्र के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा भी नहीं हुई है, जबकि नियमानुसार अब तक छठे सेमेस्टर की परीक्षा हो जानी चाहिए थी. परीक्षा नहीं होने के कारण छात्रों के भविष्य पर असर पड़ रहा है.
वीमेंस में हो गयी परीक्षा
कोल्हान विवि के ही अंतर्गत वीमेंस कॉलेज में एमसीए फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा होने के साथ-साथ रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. इसका कारण है कि वीमेंस कॉलेज ऑटोनोमस है. यहां परीक्षा लेने व रिजल्ट जारी करने का अधिकार कॉलेज स्तर पर होता है.