Advertisement
आज होगी वनदेवी की पूजा
जमशेदपुर: शिकार पर्व सेंदरा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रविवार को सेंदरा पूजा के बाद दिसुआ वीर सोमवार को तड़के शिकार करने के लिए दलमा के घने जंगलों में कूच करेंगे. रविवार को सुबह सात बजे दलमा राजा व सेंदरा समिति गदड़ा के अध्यक्ष राकेश हेंब्रम पारडीह-फदलोगोड़ा के समीप पहाड़ी में सेंदरा पूजा करेंगे. […]
जमशेदपुर: शिकार पर्व सेंदरा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रविवार को सेंदरा पूजा के बाद दिसुआ वीर सोमवार को तड़के शिकार करने के लिए दलमा के घने जंगलों में कूच करेंगे. रविवार को सुबह सात बजे दलमा राजा व सेंदरा समिति गदड़ा के अध्यक्ष राकेश हेंब्रम पारडीह-फदलोगोड़ा के समीप पहाड़ी में सेंदरा पूजा करेंगे. वहीं, पारडीह दलमा की तराई में स्थित जामडीह गांव में भी सेंदरा पूजा का आयोजन होगा. यहां पुजारी धनंजय पहाड़िया व सह पुजारी देवेंद्र कर्मकार पूजा करेंगे.
गिपितीज टांड़ी में करेंगे रात्रि विश्रम : राकेश हेंब्रम. राकेश हेंब्रम ने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में दिसुआ वीर सेंदरा की परंपरा का निर्वाह करेंगे. सेंदरा समिति गदड़ा की टीम सुबह से फदलोगोड़ा पहाड़ी पर दिसुआ शिकारियों का स्वागत करेगी. दिसुआ शिकारी फदलोगोड़ा के समीप गिपितीज टांड़ी में रात्रि विश्रम करेंगे.
वनदेवी से मांगेंगे शिकार खेलने की अनुमति : शिकार खेलने जंगल में प्रवेश करने से पूर्व दिसुआ व पुजारी पूजा-अर्चना कर वनदेवी से शिकार खेलने की अनुमति मांगेंगे. वे यह भी मांगेंगे कि वे जिस जीव का वध होने नहीं देना चाहती हैं, उसे छिपा लें. इसके अलावा वन देवी से समय पर बारिश लाने की गुहार लगायेंगे, ताकि खेतों में अच्छी फसल लगे.
सिंगराई का आयोजन आज : दलमा बुरू दिसुआ सेंदरा समिति रविवार की रात्रि को बीर सिंगराई आयोजित करेगी. इसके जरिये सेंदरा वीरों का मनोरंजन होगा. वहीं युवाओं को सामाजिक जीवन के बारे बताया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement