14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्य आपूर्ति विभाग में 200 से अधिक होंगे बहाल

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग में 200 से अधिक रिक्त पद जल्द भरे जायेंगे. इसके लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखा गया है, ताकि बहाली संभव हो. उक्त जानकारी राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने दी. श्री राय शनिवार को प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग में 200 से अधिक रिक्त पद जल्द भरे जायेंगे. इसके लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखा गया है, ताकि बहाली संभव हो. उक्त जानकारी राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने दी. श्री राय शनिवार को प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सरकार कोशिश कर रही है कि पदाधिकारियों और कर्मचारियों की सुविधाएं बढ़ायी जाये, ताकि वो पूरी क्षमता व आसानी से काम कर सकें. इसके लिए एक अलग कैडर बनाया जा रहा है. नया निदेशालय भी बन रहा है. श्री राय ने बताया कि सचिवालय में ज्यादा पदाधिकारी हैं, लेकिन फील्ड में कर्मचारी और पदाधिकारी कम हैं. एक जुलाई से खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होगा. इससे कालाबाजारी पर लगाम लगेगा. विभाग की स्थिति चरमरा गयी है. मार्केटिंग ऑफिसरों की कमी है. जो हैं, उनका प्रोमोशन नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि बिहार में उनके कैडर के लोग आपूर्ति पदाधिकारी बन चुके हैं, लेकिन यहां लोग उसी पद पर कार्यरत हैं. जल्द सभी को प्रोमोशन दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि निदेशालय बनाकर सिस्टम को दुरुस्त किया जायेगा. राज्य में 272 गोदाम है. इनमें से 72 में मैनेजर नहीं है. एजीएम कहीं नहीं है. इस कारण ठीक तरीके से सप्लाइ नहीं हो पाती है. दो माह में स्थिति दुरुस्त करने का लक्ष्य है. अधिकारियों, कर्मचारियों व ट्रांस्पोर्टरों को चेतावनी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें