जमशेदपुर. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट 27 को जारी किया जा रहा है. इस बार झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी किये गये रिजल्ट में मैट्रिक और इंटर दोनों ही क्लास का रिजल्ट बेहतर होने की उम्मीद है. कारण है कि बोर्ड की ओर से पूर्व में ही स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया गया था कि स्टेप मार्किंग के आधार पर कॉपियों की जांच की जाये. अगर कोई छात्र पूरे प्रश्न का सही जवाब नहीं दे पाया है, आंशिक रूप से भी अगर सही जवाब दिया है, तो जितने दूर तक उसने सही जवाब लिखा है, उतने ही सही जवाब के लिए उसे कुछ अंक देने को कहा गया था. इसका पालन इस बार मार्किंग में की गयी. साइंस के रिजल्ट को पहले जारी करने के पीछे के कारण के बारे में बताया गया कि जैक के भी छात्र जेइइ में की परीक्षा में शामिल होते हैं और एनआइटी में दाखिले के लिए बोर्ड में हासिल अंकों का 40 फीसदी अंक जोड़ कर स्कोर कार्ड तैयार किया जाता है. देर होने से छात्रों के सामने समस्या पैदा हो सकती है, इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने तय समय से पूर्व ही जारी कर दी. इस बार रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर होने की उम्मीद है.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्टेप मार्किंग से सुधर सकता है जैक का रिजल्ट
जमशेदपुर. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट 27 को जारी किया जा रहा है. इस बार झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी किये गये रिजल्ट में मैट्रिक और इंटर दोनों ही क्लास का रिजल्ट बेहतर होने की उम्मीद है. कारण है कि बोर्ड की ओर से पूर्व में ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement