23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक-इंटर के 35,538 परीक्षार्थियों का फैसला कल

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरझारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा इस वर्ष आयोजित मैट्रिक और इंटर साइंस व इंटर कॉमर्स की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के परिश्रम का पिटारा सोमवार 27 अप्रैल को खुलेगा. इस दिन परिषद द्वारा परीक्षा परिणामों की घोषणा की जायेगी. तिथि की घोषणा के बाद परीक्षार्थियों में उत्सुकता बनी हुई है. इस बार मैट्रिक […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरझारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा इस वर्ष आयोजित मैट्रिक और इंटर साइंस व इंटर कॉमर्स की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के परिश्रम का पिटारा सोमवार 27 अप्रैल को खुलेगा. इस दिन परिषद द्वारा परीक्षा परिणामों की घोषणा की जायेगी. तिथि की घोषणा के बाद परीक्षार्थियों में उत्सुकता बनी हुई है. इस बार मैट्रिक और इंटर साइंस व कॉमर्स की परीक्षा में कुल 35,538 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परिषद की ओर से बताया गया है कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस (आइएससी) व कॉमर्स (आइकॉम) के परीक्षा परिणामों के बाद इंटर आर्ट्स (आइए) के परीक्षा परिणाम जारी किये जायेंगे. इसके बाद आइए के परीक्षा परिणामों की तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी. परिषद के चेयरमैन डॉ आनंद भूषण ने बताया कि परिणामों की घोषणा शाम 4.00 बजे समारोहपूर्वक की जायेगी. इसके साथ ही परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. रिजल्ट वेबसाइट ँ३३स्र://१ी२४’३२.ल्ल्रू.्रल्ल / ँ३३स्र:// ्नंू.ल्ल्रू.्रल्ल और ँ३३स्र://१ी२४’३२.ल्ल्रू.्रल्ल / ँ३३स्र:// ्नंू.ल्ल्रू.्रल्ल पर देखा जा सकता है.जिले में परीक्षार्थियों की संख्यामैट्रिकपरीक्षार्थी : 24,477इंटरमीडिएटसाइंस: 4682कॉमर्स : 6379

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें