21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम बर्न वार्ड : एसी खराब, मरीज बेहाल फोटो मनमोहन 12, 13

– वार्ड में 10 बेड, 13 मरीजों का चल रहा इलाज – पंखे की हवा से नहीं मिल रही राहत- बर्न वार्ड की 17 एसी में से 12 खराब – बर्न वार्ड में एसी बेहद जरूरीसंवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाजरत मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. वार्ड में मरीजों की सुविधा के […]

– वार्ड में 10 बेड, 13 मरीजों का चल रहा इलाज – पंखे की हवा से नहीं मिल रही राहत- बर्न वार्ड की 17 एसी में से 12 खराब – बर्न वार्ड में एसी बेहद जरूरीसंवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाजरत मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. वार्ड में मरीजों की सुविधा के लिए लगायी गयी 17 एसी में से 12 एसी खराब है. इस झुलसाती गरमी में बर्न वार्ड के मरीजों का कष्ट बढ़ गया है. हालांकि वार्ड में पंखे लगे हैं, लेकिन इनमें कुछ खराब, तो कुछ धीमी गति से चलते हैं. अस्पताल प्रबंधन से शिकायत के बावजूद इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. यही हाल अस्पताल के लगभग सभी वार्ड है. बर्न वार्ड के एचओडी (विभागाध्यक्ष) डॉ ललित मिंज ने बताया कि बर्न वार्ड में एसी बहुत जरूरी है. इससे मरीज का घाव जल्द ठीक होता है. एसी खराब रहने के कारण मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है.सर्जरी वार्ड में भरती हैं बर्न मरीजएमजीएम अस्पताल का बर्न वार्ड 10 बेड का है. हालांकि मरीज की संख्या अधिक होने के कारण बरामदा में बेड लगा कर तीन मरीज का इलाज किया जा रहा है. इसके बाद मरीज बढ़ने पर सर्जरी वार्ड में इलाज किया जा रहा है. सभी पंखा के सहारे हैं. कोटबर्न वार्ड में लगा एसी काफी दिनों से खराब हैं. इसे ठीक कराने के लिए कई बार लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन आज तक नहीं बन सका. – डॉ ललित मिंज, एचओडी, बर्न यूनिट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें