10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील पर 143 करोड़ बकाया, जांच शुरू फोटो मनमोहन 24

संवाददाता, जमशेदपुर राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सह राजस्व पर्षद सदस्य विष्णु कुमार ने मंगलवार को डीसीएलआर कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया कि टाटा स्टील पर 143 करोड़ रुपया बकाया है. उक्त बकाया राशि किस मद में कब से बकाया है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है. इससे जुड़े कागजात देखने के बाद […]

संवाददाता, जमशेदपुर राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सह राजस्व पर्षद सदस्य विष्णु कुमार ने मंगलवार को डीसीएलआर कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया कि टाटा स्टील पर 143 करोड़ रुपया बकाया है. उक्त बकाया राशि किस मद में कब से बकाया है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है. इससे जुड़े कागजात देखने के बाद स्पष्ट हो पायेगा. आयोग के अध्यक्ष ने इन कागजात को खोजने का आदेश टाटा लीज से जुड़े अधिकारियों को दिया, ताकि बकाया राशि की वसूली की जा सके. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ कमी मिली है. उसमें सुधार के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या कम है. जमशेदपुर प्रखंड के 55 पंचायत में 10 हल्का कर्मचारी है. इसके अलावा कर्मचारियों को जाति, आवास सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाना पड़ता है. औद्योगिक नगरी होने के कारण अक्सर अधिकारियों को विधि व्यवस्था की ड्यूटी भी करनी पड़ती है. निरीक्षण के दौरान राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने खासमहल मामले से जुड़े कागजात भी देखा. उन्होंने इस मामले में कागजात देखने के बाद ही कुछ कहने की बात कही. उन्होंने सरकारी राजस्व को बढ़ाने के लिए पहल करने की बात कही. इस मौके पर एसडीओ प्रेम रंजन, डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार, सीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें