जमशेदपुर: एक बार फिर कोल्हान विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर (पीजी) की परीक्षा में प्रश्नपत्र में गड़बड़ी सामने आयी. इसे लेकर परीक्षार्थियों ने विरोध किया. कुछ देर तक परीक्षार्थी बैठे रहे. उन्होंने प्रश्न सिलेबस से ठीक विपरीत होने की शिकायत की. परीक्षा केंद्र करीम सिटी कॉलेज के शिक्षकों ने उन्हें समझाया, तब परीक्षार्थी शांत हुए.
क्या हुआ गड़बड़ी
हिंदी आठवें पेपर में चार प्रश्न पूछे गये थे. सिलेबस के अनुसार दो प्रश्न हिंदी से उर्दू साहित्य संबंधी पूछे जाने थे. इसकी जगह पर चार में से दो हिंदी से संस्कृत और दो हिंदी से उर्दू साहित्य के पूछे गये.
विवि से आश्वासन
विरोध के बाद केंद्राधीक्षक ने कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह से बात की. वहीं परीक्षार्थियों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित आवेदन दिया. डॉ सिंह ने आश्वस्त किया कि इस मसले पर छात्र हित में निर्णय लिया जायेगा. उसके बाद परीक्षार्थी शांत हुए. उन्होंने यथासंभव प्रश्नों का उत्तर लिखा.