फ्लैग- मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जगी आस वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जादूगोड़ा चिटफंड घोटाला के मुख्य आरोपी कमल सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब निवेशकों में पैसे वापसी की उम्मीद जगी है. हालांकि निवेशकों ने अपने स्तर पर पैसे वापसी के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी है. 1600 करोड़ रुपये आखिर कहां निवेश किया गया है, इसकी जांच जिला पुलिस कर रही है. जानकारों का मानना है कि आरोपी के जेल जाने के बाद पैसे की रिकवरी के लिए निवेशकों को कोर्ट में आवेदन देना होगा. इसके बाद इसकी मेरिट पर सुनवाई होगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. आयकर विभाग की मदद ली जा सकती है जिला पुलिस मामले के उदभेदन के लिए आयकर विभाग या आर्थिक मामलों से जुड़ी केंद्रीय एजेंसियों से मदद ले सकती है. हालांकि पुलिस अपने स्तर पर जांच पूरी करने के बाद इसपर निर्णय लेगी. इस मामले में वित्त मंत्रालय की टीम भी हस्तक्षेप कर सकती है, क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) के गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया है. कोर्ट के आदेश पर रिकवरी संभव : चार्टर्ड एकाउंटेंटकोर्ट के आदेश पर पैसे की रिकवरी संभव हो सकता है. इसके लिए सभी संपत्ति पहले जब्त करनी होगी. फिर संभावित एकाउंट फ्रिज कराना होगा. इसे लेकर भुक्तभोगियों को कोर्ट में आवेदन देना होगा. इसके बाद ही रिकवरी संभव है. इसे लेकर आवेदकों को सचेत रहना होगा. -दिनेश चौधरी, चार्टर्ड एकाउंटेंटरिकवरी की प्रक्रिया शुरू करे प्रशासन : सांसदसांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई की जरूरत है. गरीबों का पैसा है. पैसे की रिकवरी उसकी संपत्ति जब्त करने के बाद ही की जा सकती है. 1600 करोड़ रुपये का मामला है.
Advertisement
चिटफंड : निवेशकों को कोर्ट में देना होगा आवेदन
फ्लैग- मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जगी आस वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जादूगोड़ा चिटफंड घोटाला के मुख्य आरोपी कमल सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब निवेशकों में पैसे वापसी की उम्मीद जगी है. हालांकि निवेशकों ने अपने स्तर पर पैसे वापसी के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी है. 1600 करोड़ रुपये आखिर कहां निवेश किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement