7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश को हाइकोर्ट से मिली जमानत (फाइल फोटो )फाइल त्रिलोचन को दिखा दे .

आज निकलेंगे जेल से बाहरसंवाददाता, जमशेदपुर सजायाफ्ता अखिलेश सिंह को सोमवार को झारखंड हाइकोर्ट से चार मामलों में जमानत मिल गई है. मंगलवार को अखिलेश केंद्रीय कारागार घाघीडीह से बाहर आयेगा. यह जानकारी उसके अधिवक्ता विद्या सिंह ने दी.उन्होंने बताया कि हाइकोर्ट से बेल मिलने के बाद 25 मामलों मंंे प्रोडक्शन रिकॉल कराना था. लेकिन […]

आज निकलेंगे जेल से बाहरसंवाददाता, जमशेदपुर सजायाफ्ता अखिलेश सिंह को सोमवार को झारखंड हाइकोर्ट से चार मामलों में जमानत मिल गई है. मंगलवार को अखिलेश केंद्रीय कारागार घाघीडीह से बाहर आयेगा. यह जानकारी उसके अधिवक्ता विद्या सिंह ने दी.उन्होंने बताया कि हाइकोर्ट से बेल मिलने के बाद 25 मामलों मंंे प्रोडक्शन रिकॉल कराना था. लेकिन समय की कमी होने के कारण रिकॉल का काम पूरा नहीं हो पाया. इस कारण सोमवार को अखिलेश जेल से नहीं निकल पाया. लेकिन मंगलवार को प्रोडक्शन रिकॉल का काम पूरा होने के बाद अखिलेश को जेल से छोड़ दिया जायेगा.चार मामलों में मिली बेलअधिवक्ता सिंह ने बताया कि जज आरपी रवि पर फायरिंग, घाघीडीह जेल से सिम बरामद, पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में मारपीट व नट्टु झा के कार्यालय पर फायरिंग मामले में जिला जज की अदालत में बेल के लिए आवेदन दिया गया था. लेकि न जिला जज की कोर्ट ने बेल की अर्जी खारिज कर दी थी. उसके बाद तीन महीने पहले इन चारों मामलों में बेल के लिए झारखंड हाइकोर्ट में अर्जी दी गयी थी. इस पर सोमवार को अखिलेश को चारों मामलों में बेल दी गयी. अधिवक्ता ने बताया कि जज आरपी रवि पर फायरिंंग के मामले में एडीजे-6 एसएस प्रसाद, घाघीडीह जेल में सिम बरामद मामले में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कमल रंजन, कोर्ट परिसर में मारपीट मामले में एडीजे-5 पियूष कुमार व नट्टू झा के कार्यालय के फायरिंग मामले में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार की अदालत में बेल बांड भरा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें