9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों की मॉनीटरिंग के लिए बने संयुक्त समिति (फोटो : हैरी-4)

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने उपायुक्त को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन (फ्लैगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने प्राइवेट स्कूलों में प्रत्येक वर्ष फीस वृद्धि पर रोक लगाने और स्कूलों की मॉनीटरिंग के लिए सरकार व अभिभावक प्रतिनिधियों की संयुक्त कमेटी बनाने की मांग की है. पार्टी ने शुक्रवार को उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम […]

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने उपायुक्त को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन (फ्लैगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने प्राइवेट स्कूलों में प्रत्येक वर्ष फीस वृद्धि पर रोक लगाने और स्कूलों की मॉनीटरिंग के लिए सरकार व अभिभावक प्रतिनिधियों की संयुक्त कमेटी बनाने की मांग की है. पार्टी ने शुक्रवार को उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्री ज्ञापन सौंपा, जिसमें शिक्षा के व्यवसायीकरण व आरटी के तहत शिक्षा के अधिकार से आम जनों को वंचित किये जाने का आरोप लगाते हुए इस पर अंकुश लगाने की मांग की. प्रमुख मांगें : राज्य के सभी स्कूलों में समान फीस निर्धारित हो, सीबीएसइ व आइसीएसइ स्कूलों में हर वर्ष किताब बदले जाने पर रोक लगे, विद्यार्थियों को कहीं से भी स्कूल ड्रेस बनवाने की छूट मिले, तमाम स्कूलों की ऑडिट कर आय-व्यय सार्वजनिक किया जाये,मानव दृष्टिकोण से शिक्षण संस्थानों पर विचार हो, सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में सुधार हो, तमाम सरकारी विद्यालयों का आधुनिकीकरण व शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति हो. प्रतिनिधिमंडल में शामिल : जिला सचिव शशि कुमार, लोकल काउंसिल सचिव जयकांत सिंह, सहायक सचिव अंबुज ठाकुर, जयशंकर प्रसाद,जफर खान, लालमुनि प्रजापति, सत्येंद्र सिंह, राम अयोध्या राम, एसएन सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, जगदीश सिंह, राजेंद्र राम, विनोद वर्मा, दिनेश कुमार व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें