जमशेदपुर: घाटशिला थानेदार विनोद कुमार (सिदगोड़ा के पूर्व थानेदार) तथा सिदगोड़ा थाना के दारोगा रामचंद्र पासवान को कोल्हान डीआइजी अरुण कुमार सिंह ने सस्पेंड कर दिया है. डीआइजी ने दहेज प्रताड़ना के एक मामले में अभियुक्तों को लाभ पहुंचाने, साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में दोषी पाये जाने के बाद यह कार्रवाई की है.
डीआइजी ने बताया कि सिदगोड़ा थाना में प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया था. मामले में पति के अलावा, सास-ससुर को भी आरोपी बनाया गया था. मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी तथा अनुसंधानकर्ता रामचंद्र पासवान की मिली भगत से सास-ससुर को मामले से अलग कर दिया गया था. वादी द्वारा प्रस्तुत किये गये साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ की गयी.
दोनों पदाधिकारियों के संदिग्ध आचरण की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने जांच करायी. जांच में दोनों पदाधिकारी दोषी पाये गये. इसके बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया.