जमशेदपुर: लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में शव फ्रीजर का शुभारंभ एम रोड स्थित कार्यालय में अध्यक्ष उमेश कावंटिया एवं लायन सुभाष सिंघल ने किया. मौके पर श्री कावंटिया ने बताया कि शव फ्रीजर सेवा का प्रारंभ शुक्रवार से किया जायेगा. फ्रीजर की आवश्यकता पड़ने पर इसे क्लब के कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है.
केवल फ्रीजर को लाने व सुरक्षित वापस पहुंचाने की जिम्मेदारी ले जाने वाले की रहेगी. उन्होंने बताया कि यह फ्रीजर सामान्य बिजली से संचालित होता है एवं इस फ्रीजर के आ जाने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अस्पताल में शव को रखने की परेशानी से निजात मिलेगी.
फ्रीजर गजानंद मिनरल प्रा.लि. के प्रबंध निर्देशक लालचंद अग्रवाल के सौजन्य से लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर को प्राप्त हुआ है. मौके पर लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर सचिव प्रभात केशरिया, कोषाध्यक्ष सुभाष सी सिंघल, टीएस विश्वास, उमेश्वर शर्मा, एनके अग्रवाल व आदि सदस्य उपस्थित थे.