7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई के लिए निकला री-टेंडर

जेएनएसी में 23 अप्रैल को और मानगो अक्षेस में 21 को होगा री-टेंडरसंवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति ने अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई के लिए री-टेंडर निकाला है. जेएनएसी में री-टेंडर 23 अप्रैल और मानगो अक्षेस में 21 अप्रैल को होगा. जेएनएसी क्षेत्र को छह जोन और मानगो अक्षेस को […]

जेएनएसी में 23 अप्रैल को और मानगो अक्षेस में 21 को होगा री-टेंडरसंवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति ने अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई के लिए री-टेंडर निकाला है. जेएनएसी में री-टेंडर 23 अप्रैल और मानगो अक्षेस में 21 अप्रैल को होगा. जेएनएसी क्षेत्र को छह जोन और मानगो अक्षेस को तीन जोन में बांटा गया है. कचरे का उठाव करने के लिए जेएनएसी और मानगो अक्षेस संसाधन उपलब्ध न होने पर उपलब्ध करायेगी. बदले में संवेदक के बिल से राशि काट लेगी. ये कार्य करना होगा : सड़कों पर झाड़ू लगाना, नालों की सफाई, कूड़ेदान से उठाव, निस्तारण, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना. जेएनएसी में छह जोन में होगी सफाई जोन—– मासिक औसत लागत पश्चिम क्षेत्र जोन ए : 2, 46, 400 पश्चिम क्षेत्र जोन बी : 2, 35, 700 सेंट्रल जोन : 2, 00, 600 पूर्वी क्षेत्र ए : 2, 30, 700पूर्वी क्षेत्र बी : 2, 41,700 बिरसानगर जोन : 2, 62, 400 ट्रैक्टर : 500 रुपये प्रतिदिन डंपर : 200 रुपये प्रति ट्रिप डाला टेंपो : 400 रुपये प्रतिदिन जेसीबी (1. ड्राइवर, डीजल, मोबिल) : 682जेसीबी ड्राइवर सहित : 362 रुपये प्रतिघंटा ———————–मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति वार्ड संख्या —– मासिक औसत लागत 8 नंबर वार्ड : 3, 73, 600 9 नंबर वार्ड : 3, 88, 600 10 नंबर वार्ड : 371, 650 टै्रक्टर, 407 : 275 रुपये प्रतिदिन डंपर ड्राइवर सहित : 200 रुपये प्रति ट्रिप डाला टेंपो : 175 रुपये प्रतिदिन जेसीबी (ड्राइवर सहित) : 382 रुपये प्रतिघंटा डंपर (ड्राइवर सहित) : 175 रुपये प्रतिघंटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें