Advertisement
घाटशिला की ओर बनेगा नया जमशेदपुर : रघुवर
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जमशेदपुर का चौतरफा विकास का प्लान तैयार किया गया है. इसे धरातल पर उतारने की कोशिश शुरू कर दी गयी है, जिसके तहत शहर का भी विकास हो सकेगा. करीब 600 एकड़ जमीन को चिह्न्ति करने के बाद शहर को शिफ्ट करने की कोशिश शुरू की […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जमशेदपुर का चौतरफा विकास का प्लान तैयार किया गया है. इसे धरातल पर उतारने की कोशिश शुरू कर दी गयी है, जिसके तहत शहर का भी विकास हो सकेगा. करीब 600 एकड़ जमीन को चिह्न्ति करने के बाद शहर को शिफ्ट करने की कोशिश शुरू की जा रही है, ताकि वहां भी लोग रह सकें और आवागमन को भी दुरुस्त किया जा सके.
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर शहर सीमित होता जा रहा है, इसलिए नया जमशेदपुर बना रहे हैं. रांची को भी नयी रांची बनाने की योजना पर काम शुरू किया जा चुका है. अब जमशेदपुर में भी काम शुरू किया जायेगा. इसके तहत लोगों को सस्ता घर भी वहां देने की योजना पर काम शुरू किया जायेगा.
श्री दास अपने आवास पर अनौपचारिक तौर पर प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे.30 तक स्थानीय नीति आयेगी, मई से शुरू होगी बहाली : मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय नीति हर हाल में तैयार किया जायेगा. जो भी झारखंड के लोग हैं, वे झारखंडी है.इसके लिए स्थानीय नीति तैयार की जा रही है.
सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के कारण कुछ लोग जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि जब नौकरी मिलना शुरू हो जायेगा, तो लोगों को लगने लगेगा कि सही में विकास होने जा रहा है. मई से हर हाल में बहाली शुरू हो जायेगी और 30 अप्रैल तक स्थानीय नीति को तैयार कर दिया जायेगा.
जनता शिकायत व स्टिंग करें, सीएम को सीधा भेजें : मुख्यमंत्री ने कहा कि मई से जन शिकायतों को लेकर एक अलग से वेबसाइट पर सिस्टम शुरू करने जा रहे हैं. जनता ऑनलाइन शिकायत करेगी. स्टिंग कर वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे. वहां एडीएम स्तर के अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. अगर तथ्य लोगों के पास होगा, तो उनसे मांगा जायेगा. अगर तथ्य नहीं होगा तो यह बता दिया जायेगा कि उनकी शिकायतों का कोई तथ्य नहीं है. सारा कुछ पारदर्शिता के साथ होगा.
सचिव को हेलीकॉप्टर से भेजेंगे, धरातल पर विकास की समीक्षा होगी
सचिव स्तर के अधिकारियों को भी रेस करने की योजना मुख्यमंत्री ने बनायी है. उन्होंने बताया कि वे सचिव स्तर के अधिकारियों को हर जिले में जाने के लिए हेलीकॉप्टर मुहैया करायेंगे. बहुत जल्द इसकी प्रक्रिया शुरू होगी. सचिव को हेलीकॉप्टर से हर जिला में जाने को कहा जायेगा. दो दिन हेलीकॉप्टर से विजिट कर वे लोग शाम तक लौटकर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे कि जो योजना बनायी गयी है, उन योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन हो पा रहा है या नहीं. इसके बाद काम कराया जायेगा.
नेताओं से लेकर अधिकारियों तक का भ्रष्टाचार पकड़ा जायेगा : मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताओं से लेकर अधिकारियों पर भ्रष्टाचार की नकेल कसी जायेगी. इसके लिए कार्य योजना बनायी गयी है. मई माह तक एक कड़ा कानून भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लाया जायेगा, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement